Randeep Hudda In Trouble: कान्हा नेशनल पार्क में जमीन खरीदकर निर्माण शुरू करने से रणदीप हुड्डा मुश्किल में!
अब हाईकोर्ट ने 15 दिन में पूरे मामले की जांच कर निरीक्षण रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए!
Balaghat : कान्हा नेशनल पार्क के निकट प्रतिबंधित जमीन पर अभिनेता रणदीप हुड्डा को निर्माण कराना महंगा पड़ा। इस निर्माण को लेकर एसडीओ बैहर ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसे अभिनेता ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। अब जबलपुर हाई कोर्ट ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को जारी आदेश में जस्टिस जीएस अहलूवालिया की एकलपीठ ने बालाघाट जिले की बैहर तहसील के एसडीओ (राजस्व) को निर्देश दिए कि 15 दिन के भीतर जमीन निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपे।
उल्लेखनीय है कि कान्हा नेशनल पार्क के निकट जमीन पर अभिनेता रणदीप हुड्डा द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य (बताया गया कि वहां होटल बनाई जा रही थी) को लेकर एसडीओ बैहर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसे रणदीप हुड्डा ने हाईकोर्ट में चुनौती दी। अब जबलपुर हाई कोर्ट ने नोटिस की कार्यवाही रोककर पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए। हाईकोर्ट ने कान्हा नेशनल पार्क के निकट अभिनेता की जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को लेकर उठाए गए एसडीओ बैहर को निरीक्षण के लिए आदेश दिए और निरीक्षण की रिपोर्ट आने के 15 दिन के भीतर याचिकाकर्ता को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस पर अंतिम निर्णय लेने का निर्देश दिए।
जारी किया था शो-कॉज नोटिस
18 जून को एसडीओ बैहर ने रणदीप हुड्डा को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया था। इसमें आरोप लगाया कि वे बिना शासकीय अनुमति के उक्त जमीन पर निर्माण कर रहे हैं। नोटिस में यह भी कहा गया कि रणदीप तत्काल निर्माण रोक दें। एसडीओ बैहर ने अभिनेता रणदीप हुड्डा के खिलाफ जारी कारण बताओ नोटिस में गत 19 जून को समस्त दस्तावेज लेकर राजस्व अधिकारियों के समन हाजिर होने और ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की चेतावनी दी थी। रणदीप हुड्डा ने एसडीओ के इसी नोटिस को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। लेकिन, वही उनके लिए फांस बन गई।
जाने-माने अभिनेता है रणदीप हुड्डा
फिल्मकार मीरा नायर की ऑस्कर-नामांकित ‘मानसून वेडिंग’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हुड्डा एक मंझे हुए अभिनेता है। हाल उन्होंने फिल्म ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ से निर्देशन में डेब्यू किया। रणदीप ने 2020 में एक्सट्रैक्शन के साथ हॉलीवुड डेब्यू किया था। रणदीप हुड्डा वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, रंग रसिया, हाईवे, सरबजीत से भी चर्चा में आए।