रेणु तिवारी सहित पांच(5) IAS हुए सेवानिवृत्त
भोपाल: अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की सचिव और 2000 बैच की आईएएस रेणु तिवारी सहित पांच आईएएस अधिकारी सेवानिवृत्त हो गए। इनके स्थान पर नये अफसरों की पोस्टिंग की जाएगी।
केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में पदस्थ ट्राइफेक के प्रबंध संचालक 1987 बैच के आईएएस प्रवीर कृष्ण,राजस्व मंडल के सदस्य राजेश बहुगुणा, 2000 बैच की आईएएस रेणु तिवारी, माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव और 2009 बैच के आईएएस उमेश कुमार, श्रम विभाग के उपसचिव वेदप्रकाश भी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए।
Also Read: MPPSC Mains Exam Results: राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिखित परिणाम घोषित,1916 परीक्षार्थी पास
रेणु तिवारी और उमेश कुमार का जन्म एक जनवरी को होंने के कारण ये दोनो अधिकारी 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए । इन अफसरों के सेवानिवृत्त होंने के बाद राज्य सरकार को माध्यमिक शिक्षा मंडल में नये सचिव की पदस्थापना करना होगा वहीं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग में भी नये सचिव की पोस्टिंग करना होगा।
Also Read: मध्य प्रदेश में 7 वरिष्ठ IPS अफसरों के पदोन्नति आदेश जारी हुए