Cyber Training: साइबर जानकार बनेंगे स्कूली छात्र, दी जाएगी ट्रेनिंग

301

Cyber Training: साइबर जानकार बनेंगे स्कूली छात्र, दी जाएगी ट्रेनिंग

भोपाल – राजधानी सहित पूरे प्रदेश के छात्रों को अब बाल अधिकार और साइबर जागरुकता के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस दिशा में पहल की है, ताकि स्कूली छात्रों को अधिक से अधिक जानकारी मिल सके। बाल आयोग ने इसके लिए जिला स्तर पर कार्यशाला आयोजित करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

राज्य शिक्षा केंद्र ने भोपाल, ग्वालियर, मुरैना और रतलाम जिले के परियोजना समन्वयकों को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में विभाग के द्वारा साफ कहा गया है कि वे अधिक से अधिक छात्रों को उससे जोड़ें।