Suspend: ACB की कार्रवाई के बाद सहायक संचालक स्वास्थ्य निलंबित

116
Tehsildar Suspended

Suspend: ACB की कार्रवाई के बाद सहायक संचालक स्वास्थ्य निलंबित

रायपुर। संचालनालय, स्वास्थ्य सेवाएं, नवा रायपुर में पदस्थ सहायक अधीक्षक सूरज कुमार नाग को निलंबित कर दिया गया है।

सूरज कुमार नाग रिश्वत लेते हुए 19 जुलाई को ACB के हाथों गिरफ्तार हुए थे। इस कार्रवाई की सूचना पर विभाग ने विधिवत ढंग सारी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए निलंबन की यह कार्यवाही की गई।

स्टाफ नर्स से की थी रिश्वत की मांग

बता दें कि गरियाबंद जिले के राजिम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स नेमिका तिवारी ने ACB के रायपुर कार्यालय में शिकायत की थी कि उसने अध्ययन अवकाश की स्वीकृति के लिए जिला स्वास्थ्य कार्यालय में आवेदन दिया था। यह आवेदन संयुक्त संचालक (नर्सिंग), संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के कार्यालय में लंबित था। फाइल को आगे बढ़ाने के लिए कार्यालय के सहायक अधीक्षक सूरज कुमार नाग ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के बाद, 19 जुलाई को नेमिका तिवारी को पैसे लेकर नाग के शासकीय आवास के करीब भेजा गया। जैसे ही नाग ने तिवारी से 20 हजार रुपए स्वीकार किए, ब्यूरो की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि नाग को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।