Demolish Illegal Construction : अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, निर्माणों को तोड़ा गया!

363

Demolish Illegal Construction : अवैध कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, निर्माणों को तोड़ा गया!

 

Indore : कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा दिए निर्देश के अनुसार अवैध कॉलोनी के बसाहट पर कार्रवाई लगातार की जा रही है। इस सिलसिले में आज जिला प्रशासन के अमले ने बड़ी कार्रवाई की गई है। आज अनेक अवैध कॉलोनी के निर्माणों को तोड़ा गया।

एसडीएम कल्याणी पांडे ने बताया कि आज राजस्व और ग्रामीण विभाग के अमले द्वारा अनुभाग भिचोली हप्सी ग्राम सनावदिया स्थित अतुल अग्रवाल द्वारा एक एकड़ में निर्मित की गई अवैध कॉलोनी की रोड और विजेता पति संदीप मारू की एक एकड़ में निर्मित अवैध कॉलोनी की रोड एवं बाउंड्री को तोड़ा गया। साथ ही जामन्याखुर्द में सूरज पिता घनश्याम द्वारा अवैध कॉलोनी में अवैध रूप से निर्मित सड़क भी हटाई गई।