Police Encounter in Ujjain : पुलिस पर हमला करने वाले 2 बदमाश मुठभेड़ में घायल, TI भी घायल हुए!
Ujjain : तीन बदमाशों के पुलिसकर्मी पर हमला करने का मामला सामने आया। इस मामले में पुलिस ने इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले इनकी पुलिस से मुठभेड़ हुई। बदमाशों ने भी फायर किया। जवाबी फायर में दो बदमाश घायल हो गए। एक के पैर में गोली लगी। थाना प्रभारी नीलगंगा भी घायल हुए। एसपी ने शनिवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। घटना के अनुसार गुरुवार रात माधवनगर थाना पुलिस के जवान गश्त कर रहे थे। इसी समय उन्हें बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक नजर आए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश, तो एक बदमाश ने आरक्षक पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद सभी गलियों में भाग गए।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात गश्त कर रहे दो आरक्षकों आकाश जाटवा और विक्रमसिंह ने जब फ्रीगंज में एसएस हॉस्पिटल की गली में मोटर साइकिल सवार 3 बदमाशों को रोका तो उन्होंने वाहन को तेज भगाया। आरक्षक ने इनका पीछा किया और एक को पकड़ा तो तीनों ने आरक्षक आकाश जाटवा को चाकू मारकर घायल कर दिया तथा फरार हो गए। घटना के वक्त ये बदमाश घट्टिया के समीप लूट की वारदात को अंजाम देकर आए थे। गंभीर रूप से घायल आरक्षक की रिपोर्ट पर प्राणघातक हमले का प्रकरण आरोपियों पर दर्ज किया गया और विवेचना प्रारंभ की। घायल आरक्षक का उपचार निजी अस्पताल में जारी है। खून की आवश्यकता लगने पर साथी पुलिसकर्मियों द्वारा खून दिया गया।
एसपी सहित भारी पुलिस फोर्स ने रात भर बदमाशों की तलाश की। एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। माधव नगर पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात जीरो पांइट ब्रिज के समीप एक गाय के एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान एक बाइक पर तीन युवक संदिग्ध अवस्था में जाते हुए दिखाई दिए थे।
35 वर्षीय महिला ने 5 वर्षीय बेटी सहित लगाई फांसी
Superfast Train Now Daily : इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन को रेलवे रोज चलाने को तैयार!