Honoured : देहदान का संकल्प लेने वाले समाजसेवी ओमप्रकाश वर्मा तथा अन्य हुए सम्मानित!

232

Honoured : देहदान का संकल्प लेने वाले समाजसेवी ओमप्रकाश वर्मा तथा अन्य हुए सम्मानित!

Indore : शहर के विजय नगर क्षेत्र स्थित प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च सेंटर में आयोजित अंगदान सप्ताह के तहत विजय सोशल वेलफेयर सोसायटी तथा इंदौर ऑर्गन डोनेशन संगठन ने अंगदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत अंगदान के लिए संकल्प लें चुके महानुभावों को सम्मानित किया।

आयोजित शिविर में एमजीएम के डॉ मनीष पुरोहित, डॉ निधि मिश्रा ने अंगदान के मिथक बातों पर प्रकाश डाला। डॉ मनीष पुरोहित ने आमजनों के मन में फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए बताया कि नेत्रदान के संबंध सामान्यजन कहता हैं कि नेत्रदान करने वाले अगले जन्म में अंधे पैदा होते हैं।

इस भ्रांति को दुर करते हुए डॉ पुरोहित ने स्पष्ट किया कि हमारे ग्रंथों में दान-पुण्य का विशेष महत्व हैं, हम यदि त्याग की भावना से कोई भी दान-पुण्य करते हैं तो अगले जन्म में हमें अच्छे प्रतिफल मिलते हैं। यदि भ्रांति पर यकीन करें तो हमने जो ह्रदय दान किया हैं तो अगले जन्म में बिना ह्रदय के जीवन कैसे मिलेगा। हमारी मृत्यु हो जाने के उपरांत हमें अग्निदाह अथवा दफनाने के बाद शरीर का कोई भी अंग शेष नहीं रहता हैं। वास्तव में आत्मा शरीर त्याग करती हैं तथा दूसरे शरीर में प्रवेश कर पुनर्जन्म लेती हैं, जिसमें ईश्वर सभी अंग प्रदान करते हैं।

डॉ पुरोहित ने बताया कि ब्रेन डेड व्यक्ति के शरीर के शेष अंग कार्य करते हैं, अतः उन अंगों को दान करने से कई व्यक्तियों को नवजीवन मिलता हैं। यदि व्यक्ति की मृत्यु हृदयाघात से या अन्य कारणों से होती हैं तो उसकी आंखो के कार्निया और चमड़ी अन्य व्यक्ति को रोपित की जा सकती हैं तथा मृतात्मा के शरीर से मेडिकल स्टूडेंट्स को पूर्णतः शिक्षित कर शरीर के संचालन तथा रोग संबंधी जानकारी दी जाती हैं अतः हम भ्रांतियों में ना रहकर कई लोगों को नवजीवन प्रदान कर पुण्य अर्जित कर अपना अगला जन्म भी सार्थक कर सकते हैं।

इस अवसर पर देहदान का संकल्प ले चुके मध्य प्रदेश मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के महामंत्री, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार शिक्षा सहायता एवम सामाजिक सेवा ट्रस्ट के सचिव तथा अन्य सामाजिक तथा धार्मिक सांस्कृतिक, संस्थाओं में पदस्थ ओमप्रकाश वर्मा, श्रीमती लता गुर्जर और अशोक टेमले को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अन्य डॉक्टर्स तथा इंस्टिट्यूट के सदस्यगण मौजूद रहें। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी अरविंद सोनी भी उपस्थित रहें।