Indore-Kota Weekly Train : इंदौर-कोटा के मध्‍य साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन 30 जुलाई से 20 अगस्त तक चलेगी!

226
Indore-Kota Weekly Train

Indore-Kota Weekly Train : इंदौर-कोटा के मध्‍य साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन 30 जुलाई से 20 अगस्त तक चलेगी!

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे चलेगी, इंदौर से हर मंगलवार को चलेगी!

Indore :  यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए कोटा-इंदौर के बीच 09804/09803 कोटा-इंदौर-कोटा साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे चलेगी। गाड़ी संख्‍या 09804 कोटा-इंदौर स्‍पेशल 30 जुलाई से 20 अगस्‍त तक कोटा से प्रति मंगलवार को 14.10 बजे चलेगी। यह ट्रेन का 18.15 बजे नागदा, 19.25 बजे उज्‍जैन एवं 20.10 बजे देवास होते हुए 21.00 बजे इंदौर स्‍टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09803 इंदौर कोटा स्‍पेशल 30 जुलाई, 2024 से 20 अगस्‍त, 2024 तक इंदौर से प्रति मंगलवार को 22.40 बजे चलेगी। यह ट्रेन देवास 23.26 बजे, उज्‍जैन 23.40 बजे एवं नागदा 01.20 बजे होते हुए बुधवार को 06.25 बजे कोटा पहुँचेगी।

इन स्टेशनों पर ठहराव दिया

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, सुवासरा, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट, महिदपुर रोड, नागद, उज्‍जैन एवं देवास स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Big Action of MCD in Delhi: 13 कोचिंग सेंटर सील, हाई पावर कमेटी करेगी हादसे की जांच