Doctors Transfer: 17 डाक्टरों के तबादले, बनाए गए प्रभारी CMO और सिविल सर्जन

562
Transfers in Finance Department

Doctors Transfer: 17 डाक्टरों के तबादले, बनाए गए प्रभारी CMO और सिविल सर्जन

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 17 डाक्टरों के तबादले आदेश जारी किए हैं। उन्हें प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) और सिविल सर्जन बनाया गया है। कुछ डॉक्टरों को विशेषज्ञ भी बनाया गया है।

यहां देखिए राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश: