Crimean-Congo hemorrhagic fever (CCHF):कोरोना के बाद अब इस वायरस का खतरा, WHO ने किया अलर्ट
कांगो बुखार जानवरों की चमड़ी पर चिपके परजीवियों के कारण होता है। इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि अपने पशुओं को इन टिक्स यानी पिस्सुओं से बचाकर रखा जाए।
जो लोग पालतू पशु जैसे गाय, कुत्ता, भेड़ आदि रखते हैं, उनके संपर्क में आने से उनमें भी इस वायरस के चपेट में आने का जोखिम बढ़ जाता है।
कीड़े के काटने से (Tick Bite) 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। उन्हें बुखार जैसे लक्षण थे। डॉक्टरों के अनुसार उन्हें Bleeding Eyes की बीमारी थी, जिसका साइंटिफिक नाम क्रीमियन-कांगो रक्तस्रावी बुखार (CCHF) है।क्रीमियन-कांगो रक्तस्रावी बुखार (CCHF) एक वायरल रक्तस्रावी बुखार है जो आमतौर पर टिक्स द्वारा फैलता है। यह जानवरों के वध के दौरान और उसके तुरंत बाद वायरेमिक पशु ऊतकों (पशु ऊतक जहां वायरस रक्तप्रवाह में प्रवेश कर गया है) के संपर्क के माध्यम से भी हो सकता है।
इस बीमारी में तेज बुखार, गंभीर सिरदर्द पेट दर्द और उल्टी जैसे लक्षण होते हैं। कोरोना के बाद ये खतरनाक वायरस है, जिसके लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने अलर्ट जारी किया है। दरअसल, ये मामला स्पेन का है।
ये Aspirin Tablet: छाती में अचानक बहुत तेज दर्द हो तो 4 घंटे के अंदर हार्ट अटैक से बचा देती यह गोली
मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार 74 वर्षीय व्यक्ति को क्रीमियन-कांगो रक्तस्रावी बुखार से पीड़ित हालत में 19 जुलाई को रे जुआन कार्लोस विश्वविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने पीठ और जोड़ों में दर्द, लाल आंखें और चेहरे पर लाल निशन, मुंह में लाल धब्बे और पीलिया जैसी शिकायत की। जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें CCHF होने की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि ये दुर्लभ वायरस है। बीते शनिवार बुजुर्ग की मौत हो गई।
Ticks carry much more than #Lyme. Crimean Congo Hemorrhagic Fever is horrific & its range is spreading. “It is difficult to prevent and treat, there is no vaccine available and the mortality rate is up to 40%…”#Ticks #TicksSuck #PreventTheBite https://t.co/Despo9YOUj
— Nicole Malachowski (@RealMalachowski) July 30, 2024
ये बीमारी किसी टिक बाइट यानी कीड़े के काटने से होती है। ये कीड़ा शरीर में चिपककर खून निकाल लेता है। बता दें ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में ये कीड़ा मिलता है। ये कीड़ा भूरे, काले या लाल रंग का होता है। इससे पीड़ित की आंखें लाल हो जाती हैं और शरीर पर लाल चकते पड़ जाते हैं, जिसके चलते डॉक्टरों ने इसे Bleeding Eyes नाम दिया है।
बीमारी के लक्षण
- बुखार और शरीर पर गांठ पड़ना
- घबराहट और सिर में दर्द
- पीठ और जोड़ों में दर्द
- मुंह और शरीर पर लाल चकते
- आंखें लाल होना
कैसे करें बचाव
- फुल स्लीव शर्ट और फुल पैंट पहनें
- रात में जमीन पर सोने से बचें
- बुखार होने पर तुरंत डॉक्टरों से परामर्श करें
- सघन वनस्पति वाले क्षेत्रों में जाने से बचे
- पैरों में दिखने वाले ये 5 लक्षण Uric Acid बढ़ने की ओर इशारा करते हैं