Ways to Avoid Debt : लोग उधार मांगने से बाज नहीं आए तो एक दुकानदार ने निकाला अनोखा उपाय!

सोशल मीडिया पर लोगों को पता चला तो सबने मजे ले लेकर कमेंट किए!

359

Ways to Avoid Debt : लोग उधार मांगने से बाज नहीं आए तो एक दुकानदार ने निकाला अनोखा उपाय!

New Delhi : सोशल मीडिया पर दुकान के बाहर लगी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे दुकानदार ने उधार देने से बचने के लिए लगाया है। उसने ऐसा कुछ लिख दिया, जो उसकी फोटो वायरल हो रही। अकसर ऐसा होता है कि लोग दुकान से सामान खरीदते हैं मगर उसी समय पैसा नहीं देते। क्योंकि लोग ज्यादातर उसी दुकान से सामान लेते हैं तो दुकान वाला उन्हें मना भी नहीं कर पाता।

उधारी की इस आदत से बचने के लिए एक दुकान वाले ने गजब तरकीब निकाली। उसने एक कागज पर लिखा ‘उधार सिर्फ 80-90 साल के लोगों को दिया जाएगा वो भी उनके माता-पिता से पूछकर।’ इसके बाद उसे दुकान के बाहर चिपका दिया है। अब समझ ही गए होंगे कि शख्स ने उधार देने से बचने के लिए कैसी तरकीब निकाली है।

     इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर @terakyalenadena नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट करने के साथ ही कैप्शन में लिखा है ‘नहीं देना तो मना कर दो ना।’ इस पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि सीधा बोल ना नहीं देना। दूसरे यूजर ने लिखा कि उत्तर देने का सही तरीका ढूंढ लिया। तीसरे यूजर ने लिखा ‘सीधा ही मना कर देता भाई।’ चौथे यूजर ने लिखा कि ये क्या बात हुई। वहीं एक यूजर ने लिखा ऐसा भी आ जाएगा कोई। एक यूजर ने लिखा कि मना करने का अलग तरीका अपनाया है।