छात्रावासों में कमी पाये जाने पर 13 अधीक्षकों को नोटिस

1662

छात्रावासों में कमी पाये जाने पर 13 अधीक्षकों को नोटिस

अधीक्षक का एक दिन का वेतन राजसात और एक अधीक्षक की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश

इंदौर: कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा दिये गये निर्देशानुसार इंदौर जिले के सभी छात्रावास और आश्रमों का निरीक्षण किया जा रहा है। ‍‍निरीक्षण में कमियां पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही भी की जा रही है। इस सिलसिले में छात्रावासों में कमी पाये जाने पर बड़ी संख्या में अधीक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती सुप्रिया बिसेन द्वारा विभागीय छात्रावास/आश्रमों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास/आश्रम संचालन में अनेक अनियमितताएं और कमियां पाई गई। कमियां पाये जाने पर 13 अधीक्षको को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गये। साथ ही 01 अधीक्षक का एक दिन का वेतन राजसात किया गया, 01 अधीक्षिका की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई। इसके अलावार 02 अधीक्षकों को सी.आर.वार्निंग दी गई और 01 अधीक्षक को भविष्य के लिये सचेत किया गया। इसके साथ ही 01 अधीक्षिका से छात्रावास का प्रभार लिया गया। साथ ही सभी छात्रावास/आश्रम अधीक्षको को छात्रावासों का संचालन नियमों के अनुरूप करने के निर्देश दिये गये।