रचना टॉवर लूट मामले में पुलिस तीसरे दिन भी खाली हाथ, आरोपियों पर 30 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित

220

रचना टॉवर लूट मामले में पुलिस तीसरे दिन भी खाली हाथ, आरोपियों पर 30 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित

रिक्रएशन के बाद अन्य तथ्यों पर भी होगी जांच, ठेकेदार के पुराने कर्मचारियों की भी तलब की गई है सूची, स्टूडेंट्स का रिकार्ड खंगाल रही पुलिस

भोपाल. शहर के रचना टॉवर स्थित शराब कंपनी के दफ्तर में 12 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों के बारे में पुलिस को अभी तक यानी तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस अब भी खाली हाथ हैं। अब पुलिस अभी घटनास्थल से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों की ओर जाने वाले करीब 450 से अधिक कैमरे देख चुकी है। किसी भी फुटेज में उस हुलिए के युवक नहीं दिखे हैं। रचना टॉवर के सीसीटीवी कैमरे बंद होने के कारण पुलिस को यह भी पता चल सका है कि अपार्टमेंट से बाहर निकलने के बाद दो पहिया वाहन अथवा चार पहिया वाहन से यह फिर पैदल ही भागे। पुलिस के रिक्रएशन से जांच की दिशा तय होने की उम्मीद है। रिक्रएशन के बाद पुलिस कई अन्य तथ्यों पर भी जांच करेगी।

पुलिस सूत्रों की मानें तो वे इस मामले में ठेकेदार के कार्यालय में काम करने वाले पुराने कर्मचारियों का डाटा भी तलब कर रही है। साथ ही रचना टॉवर के आसपास और यहां पर रहने वाले स्टूडेंट्स की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस के अनुसार विधायक और सांसदों के निवास रचना टॉवर में बुधवार सुबह करीब 12 लाख की लूट हो गई थी। यहां एक फ्लैट में बने शराब कंपनी के दफ्तर में घुसकर दो बदमाशों ने मैनेजर को कट्टा अड़ाया फिर 12 लाख रुपयों से भरा बैग ले भागे। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों पर तीस हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। क्राइम ब्रांच सहित भोपाल जोन-2 पुलिस की 6 टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं। कॉलोनी के तीन गार्ड, वारदात के समय फ्लैट में मौजूद फरियादी के तीन साथी सहित करीब एक दर्जन लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। रेलवे स्टेशन, तमाम बस स्टैंड के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं। केस के फरियादी मैनेजर श्याम सुंदर जायसवाल के बयान गोविंदपुरा पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं। फरियादी ने बताया कि दोनों बदमाश भाषा से स्थानीय लग रहे थे। गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक आरोपी कॉलोनी में मेन गेट से दाखिल हुए थे। निकलने के लिए भी उन्होंने इसी रास्ते का इस्तेमाल किया। करीब दो घंटे तक वह कॉलोनी में रहे और वारदात को अंजाम देकर निकल गए।

घटना के बाद पुलिस ऐशबाग, अशोका गार्डन,एमपी नगर गोविंदपुरा और आस पास के इलाके में रहने वाले बदमाशों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों के फुटेज मुखबिरों को दिए गए हैं।