Corona Information : जॉन और पत्नी प्रिया दोनों संक्रमित, दोनों होम क्वारंटाइन हुए

1121

Mumbai : फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उन्हें कोरोना वायरस महामारी ने अपनी चपेट में ले लिया है। उनकी पत्नी भी संक्रमित पाई गई।

John Abraham ने इंस्टाग्राम के जरिए बताया कि उन्होंने कोरोना हो गया है। इसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। जॉन अब्राहम के साथ-साथ उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल (Priya Runchal) भी इस बीमारी से संक्रमित हुई। प्रिया भी जॉन के साथ घर पर ही क्वारंटाइन में हैं।

जॉन अब्राहम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, ‘मैं 3 दिनों पहले एक व्यक्ति से मिला था। इसके बाद मुझे वायरस महामारी ने घेर लिया। जब मुझे इस बात का पता चला तो मैंने और प्रिया ने भी कोरोना टेस्ट कराया। हम लोग इस वक्त घर पर ही क्वारंटाइन में हैं।

कोरोना होने के बाद किसी भी व्यक्ति के सम्पर्क में नहीं आए। हम दोनों वैक्सीन ले चुके हैं। हम दोनों को थोड़ी परेशानी महसूस हो रही है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। आप सभी लोग अपना ख्याल रखें और सुरक्षित रहें।’