Ex IAS Rajeev Sharma: मेहगांव के विद्यार्थी किसी से कम नहीं – युवाओं से संवाद में कहा पूर्व आयुक्त ने
मेहागांव। चम्बल के युवा प्रतिभा और शौर्य में किसी से कम नहीं है, हमारे वीर जवान सीमा पर राष्ट्र की रक्षा में बलिदान दे रहे हैं तो दुसरी ओर यूपीएससी में आईएएस आईपीएस भी बन रहे हैं। अपने लिए ऊंचा लक्ष्य निर्धारित करें। उसे पाने की तरह अर्जुन की तरह अभ्यास करें। सफलता आपकी प्रतीक्षा कर रही है। इन प्रेरणादाई शब्दो में कवि, लेखक और प्रशासक राजीव शर्मा ने युवाओं को प्रेरित किया।
वे महगांव के सी एम राइज शासकीय बालक ऊ मा विद्यालय में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। युवाओं से संवाद कार्यक्रम में उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि जब हमारे ग्रामीण क्षेत्र के युवा, जिनमे अकोड़ा के धनंजय सिंह, निबसाई के हिरेंद्र सिंह, और भिंड के श्यामवीर आईएएस बन सकते हैं, विकास सेंथियां अभी अभी आईपीएस बने हैं तो आप भी उन्ही की तरह उच्च पद पा सकते हैं।
अपने शिक्षकों और माता पीता का सम्मान करने वाले युवा जीवन में ऊंचाइयां पाते हैं।
कार्यक्रम में मेहगांव के गौरव पुत्र मध्यप्रदेश के जांबाज पुलिस अधिकारी और नामी खिलाड़ी स्व श्री महेश चंद्र तिवारी की स्मृति में स्थापित पुरुस्कार की राशि, बाबा जनकराम ट्रस्ट के माध्यम से प्राचार्य को सौंपी गई।।