Admissions in Engineering Colleges: 34 कालेज नहीं खोल सके खाते, भोपाल में 20 कालेज जीरो

2216

Admissions in Engineering Colleges: 34 कालेज नहीं खोल सके खाते, भोपाल में 20 कालेज जीरो

भोपाल: तकनीकी शिक्षा विभाग ने इंजीनियरिंग कालेजों की प्रथम चरण की काउंसलिंग पर खत्मा लगा दिया है। विभाग को बीटेक में सीट संख्या 71 हजार 500 पर करीब 12 हजार विद्यार्थियों के प्रवेश मिले हैं। सूबे 141 कालेजों में तीन दर्जन कालेजों में एक भी विद्यार्थी ने प्रवेश नहीं लिये हैं। इसमें भोपाल के 20 कालेज शामिल हैं। उन्हें अब दूसरे राउंड से आस लगाना होगी, जिसके पंजीयन आज से शुरू हो गये हैं।

प्रदेश के 34 इंजीनियरिंग कालेजों की दस हजार सीटों पर एक भी विद्यार्थी ने प्रवेश नहीं लिया है। जबकि विद्यार्थियों को उनकी च्वाइस के मुताबिक उनकी पहली पसंद की कम्प्यूटर साइंस की सीट तक आवंटित कर दी गई थी, लेकिन कालेज की बेहतर साख नहीं होने के कारण विद्यार्थियों ने उन्हें छोडना ही उचित समझा है। अपग्रेडेशन में विद्यार्थियों ने उक्त कालेजों में प्रवेश लेना उचित नहीं समझा है। अब उक्त कालेजों को दूसरे राउंड की काउंसलिंग में अपने जौहर दिखाने होंगे, ताकि उनकी सूनी पडी सीटों पर कुछ प्रवेश हो सकें और वे अपनी साख बचा सकें।

पी

एमपी बोर्ड का 12 का रिजल्ट ज्यादा खास नहीं रहा है। वर्तमान सत्र में डेढ लाख विद्यार्थी साइंस गु्रप में पास हुये हैं। इसके बाद भी वर्तमान सत्र में विद्यार्थियों की संख्या प्रवेश में बढ रही है। दूसरे राउंड के बाद सीएलसी में प्रवेश बढने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

भोपाल के जीरो प्रवेश कालेज

आलसेंट कालेज आफ टेक्नालाजी, आईस्कॉम र्फाच्यून इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी, अस्ट्राल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी, बगुलामुखी कालेज आफ टेक्नालाजी भोपाल, भोपाल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट भोपाल, भोपाल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड साइंस भोपाल, भोपाल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी, कोरर्पेट इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नालाजी, कैलाश नारायण पाटीदारी कालेज भोपाल, कोपल कालेज, लक्ष्मीपति कालेज, मिलेनियम कालेज, मित्तल कालेज, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी कालेज, राधा रमन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड सांइस, राधारमन इंजीनियरिंग कालेज, श्रीराम कालेज आफ टेक्नालाजी, स्वामी विवेकानंद कालेज, शा-शिब कालेज आफ टेक्नालाजी, विद्यापीठ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी।

राज्य के जीरो प्रवेश कालेज

बेथेस्दा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड साइंस ग्वालियर, डॉ. भगत सिंह राय इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी शिवनी, गुरु रामदास खालसा इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नालाजी जबलपुर, नागाजी कालेज ग्वालियर, रीवा इंजीनियरिंग कालेज रीवा, संघवी कालेज इंदौर, सरस्वती इंस्टीट्यूट जबलपुर, शिवकुमार सिंह कालेज इंदौर, सृजन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी मैनेजमेंट एंड साइंस सतलाम, श्री रावतपुर सरकार कालेज दतिया, श्री परशुराम कालेज खंडवा, स्य्नेर्ग्स कालेज देवास, वैष्णवी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड सांइस रायसेन।