पत्थर चलाने वालों पर एक्शन शुरू, 46 लोगों पर नामजद FIR, 150 की तलाश,हाजी शहजाद अली की 5 करोड़ की हवेली ध्वस्त 

2861

पत्थर चलाने वालों पर एक्शन शुरू, 46 लोगों पर नामजद FIR, 150 की तलाश,हाजी शहजाद अली की 5 करोड़ की हवेली ध्वस्त 

छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में 21 अगस्त को सिटी कोतवाली में प्रदर्शन करने पहुंची मुस्लिमों की भीड़ में आए उपद्रवी तत्वों के द्वारा की गई पत्थरबाजी के खिलाफ अब पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है। पुलिस ने इस मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर 46 लोगों के खिलाफ नामजद FIR की है जबकि 150 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

इस मामले में आरोपी बनाए गए मुस्लिम समाज के पूर्व सदर हाजी शहजाद अली सबसे पहले पुलिस के निशाने पर आए। पुलिस और प्रशासन ने मस्तान शाह कॉलोनी नया मोहल्ले में हाजी शहजाद अली के द्वारा बनाई गई लगभग 5 करोड़ रूपए कीमत की 20 हजार स्क्वायर फिट वाली आलीशान हवेली को अवैध बताकर जमींदोज कर दिया।

IMG 20240822 WA0052

●यह है पूरा मामला..

उल्लेखनीय है कि 21 अगस्त की दोपहर थाने में किए गए इस पथराव में टीआई अरविंद कुजूर सहित दो पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। मुस्लिमों की यह भीड़ महाराष्ट्र के नासिक में महंत रामगिरि द्वारा पैगम्बर साहब के खिलाफ दिए गए एक आपत्तिजनक बयान के खिलाफ एफआईआर कराने के लिए कोतवाली में जमा हुई थी और तभी अचानक भीड़ ने पुलिस थाने में पथराव शुरू कर दिया था। पथराव की इस घटना के बाद पूरे मप्र में छतरपुर में बिगड़े माहौल की चर्चा आग की तरह फैल गयी।

*●CM ने खुद लिया संज्ञान में..* 

खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर जारी किए अपने बयान में इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे। सीएम से मिले निर्देश के बाद आईजी प्रमोद कुमार और कमिश्नर वीरेन्द्र रावत भी छतरपुर की तरफ रवाना हो गए। इधर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने सुबह 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में पूरे जिले का पुलिस फोर्स एकत्रित कर बड़े एक्शन की तैयारी कर ली। पुलिस फोर्स को शहजाद अली के मकान को ध्वस्त करने के लिए रवाना किया गया। पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी और नगर पालिका की टीमें भी मौजूद रहीं।

IMG 20240822 WA0050 scaled

*●चार मशीनों ने 8 घंटे में मिट्टी में मिला दी हवेली..* 

हाजी शहजाद अली के द्वारा मस्तान शाह कॉलोनी में एक नई हवेली का निर्माण किया गया था। हालांकि वे अपने चार भाईयों सहित इस हवेली में शिफ्ट होने वाले थे लेकिन फिलहाल यहां कोई नहीं रहता था। हवेली दो मंजिला इमारत के रूप में 20 हजार स्क्वायर फिट मैदान में आलीशान तरीके से बनाई गई थी। सुबह लगभग 11 बजे भारी पुलिस फोर्स यहां पर चार एलएनटी और जेसीबी मशीनों के साथ पहुंचा। इस हवेली में पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाही का विरोध करने वाला भी कोई नहीं था। सबसे पहले जेसीबी की मदद से हवेली के भीतर बड़ी मशीनों को ले जाने का रास्ता बनाया गया और फिर 8 घंटे तक चली कार्यवाही के दौरान इस हवेली को मिट्टी में मिला दिया गया। हवेली के भीतर तीन चार पहिया वाहन, एक मोटर साईकिल बुलेट भी मौजूद थी जिसे मशीनों से बाहर निकाला गया जिससे वे भी ध्वस्त हो गईं। हवेली में मौजूद एक बेडरूम के भीतर दो राईफलें बरामद हुईं इन्हें भी जब्त किया गया।

IMG 20240822 WA0056 scaled

*●इन पर दर्ज हुई FIR..* 

पुलिस थाने पर किए गए पथराव में सिटी कोतवाली के सब इंस्पेक्टर राहुल तिवारी ने फरियादी बनकर एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में मुस्लिम समाज के सदर जावेद अली, पूर्व सदर शहजाद हाजी, अंजान उर्फ अंजार राईन, यूसुफ, अरमान, जुगनू खान उर्फ गुलाम, सोनू खान, रफत खान, यूसुफ जरेला, यूसुफ बाबा, तौफीक, जावेद उर्फ मुंट, मुकीम, यूसुफ का भाई राजा, आजाद राईन, लकी, इरफान, मेहताब, रिजवान खान, अहमद चौधरी, सद्दाम, महफूज, आजाद अली, मौलाना इरफान चिश्तीन, पूर्व सदर शहजाद हाजी का लड़का सोनू एवं मोनू, नाजिम चौधरी, मौलाना इरफान, तवरेज खान, मुख्त्यिार स्वीमिंग पूल वाला, विलाल खान, मोहम्मद जुनैद, तारिक अली, शकील सौदागर, सलमान खान, अजान खान, फैजान खान, अल्तमेश राईन, अल्पेश राईन, शहबाज चौधरी, सद्दू , नईम खान, फिरोज पठान, मुदस्सर फर्नीचर की दुकान वाला, दानिश, जीशान सहित 150 अज्ञात लोग शामिल हैं।

*●इन धाराओं में मामला दर्ज..* 

इन आरोपियों पर धारा 109(1), 191(2), 191(3), 190, 115(2), 296, 121(1), 132, 324(4), 95, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति 3(2) (वीए) सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

*●अधिकारी बोले अपराधियों को छोड़ेंगे नहीं..* 

पुलिस पर हुए हमले के बाद सरकार और प्रशासन सख्त जवाबी कार्यवाही के मूड में नजर आए। छतरपुर में बिगड़े हालातों के बाद कमिश्नर वीरेन्द्र रावत और आईजी प्रमोद कुमार ने कोतवाली का निरीक्षण किया। यहां मीडिया से बातचीत में दोनों अधिकारियों ने कहा कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। इस मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर सभी अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। एसपी अगम जैन ने भी कहा कि अपराधियों को चिन्हित कर उनकी अवैध संपत्तियों की जांच कराई जाएगी। इन पर रासुका और जिला बदर जैसी कार्यवाही भी करेंगे। जिन लोगों के पास शस्त्रों के लाईसेंस हैं उन्हें भी निरस्त कराया जाएगा।

*●पैदल मार्च निकाला, 30 से ज्यादा आरोपी पकड़े..* 

इस मामले में छतरपुर जिले में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पूरे जिले का फोर्स तैनात किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों का फोर्स भी बुलाया गया है। रात को ही कलेक्टर पार्थ जैसवाल, डीआईजी ललित शाक्यवार और एसपी अगम जैन के नेतृत्व में पहले एक पैदल मार्च निकाला गया। इसके बाद रात को ही पथराव करने वाले 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का जुलूस भी निकाला है।

 *●घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया बाजार बंद..* 

पुलिस पर हुए पथराव के बाद चौक बाजार इलाके में कल से ही दहशत है। व्यापारियों ने गुरूवार को सांकेतिक रूप से अपनी दुकानें बंद कर थाने में किए गए पथराव का विरोध किया। कोतवाली पहुंचकर पुलिस का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर समस्त व्यापारियों ने एसपी को एक ज्ञापन देते हुए थाने में किए गए पथराव के आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करने के अलावा भारत बंद के दौरान भीम आर्मी के गुण्डों द्वारा मचाए गए उत्पात के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की मांग की है। पूरे शहर में लोग पुलिस का समर्थन करते हुए अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

*●पकड़े गए आरोपियों का जुलूस निकाला..* 

गुरूवार की शाम को पुलिस ने कोतवाली में पथराव करने वाले लगभग 20 आरोपियों को हिरासत में लेकर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया। पुलिस इन आरोपियों को कोतवाली से न्यायालय तक पैदल लेकर पहुंची। आरोपी पुलिस हिरासत में नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। नारे के रूप में आरोपी कह रहे थे कि पत्थर फेंकना पाप है पुलिस हमारी बाप है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय ले जाकर पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।