Cleanliness Campaign : महापौर, कलेक्टर और निगम कमिश्नर ने राजवाड़ा क्षेत्र में सफाई अभियान शुरू किया, झाड़ू लगाई!

318

Cleanliness Campaign : महापौर, कलेक्टर और निगम कमिश्नर ने राजवाड़ा क्षेत्र में सफाई अभियान शुरू किया, झाड़ू लगाई!

 

Indore : वाल्मीकि समाज के आराध्य देव भगवान श्री गोगादेव के जन्मोत्सव के तहत आज शहर के सभी सफाई मित्र अवकाश पर हैं। ऐसी स्थिति में शहर की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रशासन और नगर निगम के अफसरों और पार्षदों ने संभाली। सुबह होते ही कलेक्टर आशीष सिंह और निगम कमिश्नर शिवम वर्मा समेत कई अफसर राजबाड़ा पहुंचे और सड़कों की सफाई करके कचरा समेटा।

IMG 20240828 WA0034

प्रशासन, नगर निगम और एवं शहर के जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न संगठनों ने सफाई मित्रों के सम्मान में आज सुबह माननीय महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर आशीष सिंह, निगम कमिश्नर शिवम वर्मा, स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, देवघर देरवई, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखिलेश उपाध्याय और अन्य अधिकारियों ने राजवाड़ा से ‘हम सभी स्वच्छता ग्राही’ अभियान के तहत स्वच्छता जनभागीदारी अभियान की शुरुआत की। राजवाड़ा क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र में झाड़ू लगाकर सफाई की गई एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

इसके साथ ही शहर के विभिन्न चौराहा, प्रमुख बाजारों एवं कॉलोनियों में निगम अधिकारियों के साथ ही पार्षदों, विभिन्न संगठनों, एनजीओ संस्था एवं उनकी टीम द्वारा सफाई अभियान चलाकर शहर की सफाई की गई।

तिलक नगर में स्वच्छता अभियान

सफाई मित्र अवकाश पर है इसलिए आज सभी रहवासियों के साथ मिलकर पार्षद और एमआईसी सदस्य राजेश उदावत ने अपने समर्थकों के साथ तिलक नगर मैन रोड पर स्वच्छता में अपना योगदान दिया!