बहुचर्चित हनीट्रैप में उलझे बड़े लोगों को राहत

991

भोपाल: प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में कुछ लोगों को राहत मिल गई है। इस पूरे कांड से जुड़े मानव तस्करी के मामले में कुछ अन्य लोगों को भी आरोपी बनाए जाने को लेकर एक आरोपी की तरफ से कवायद तेज हुई थी जो अब ठंडी पड़ गई है। इस मामलें में कोर्ट में लगाई गई याचिका वापस ले ली गई है।

सूत्रों की मानी जाए तो हनी ट्रैप मामले की मुख्य आरोपियों में शामिल एक महिला ने कोर्ट में याचिका लगाई थी। इस याचिका पर इंदौर, भोपाल, छतरपुर में रहने वाले कुछ लोगों को नोटिस जारी किया गया था। इस याचिका में मांग की गई थी कि मानव तस्करी से मामले में इन लोगों को भी आरोपी बनाया जाए।

Also Read:

दरअसल याचिकाकर्ता ने कोर्ट में मांग की थी कि अदालत में मुख्य परीक्षण के दौरान बयान में कई लोगों के नाम बताए गए थे। इसलिए इस मामले में उन लोगों को भी आरोपी बनाया जाए। जिन लोगों को आरोपी बनाए जाने की मांग की गई थी, कोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया था।
गौरतलब है कि जिस मामले को लेकर याचिका लगाई गई थी, उसकी सीआईडी भोपाल ने जांच की थी।