Robbery & Gangrape : जाम गेट गए आर्मी अफसरों से लूटपाट के साथ 2 महिला मित्रों के साथ गैंगरेप भी हुआ!
Indore : महू के अंतर्गत बड़गोंडा थाना क्षेत्र के जाम गेट के नजदीक हुई लूट की घटना में नया मोड़ आया। मंगलवार और बुधवार की दरमियांनी रात आर्मी के साथ दो ट्रेनी अफसरों के साथ लूट और मारपीट हुई। बाद में यह भी खुलासा हुआ कि उनकी महिला मित्रों के साथ बदमाशों ने लूट, मारपीट के अलावा गैंगरेप भी किया। यह घटना रात 2 बजे की बताई जा रही है।
आर्मी के दो ट्रेनी अफसर जाम गेट के समीप अपनी महिला मित्रों के साथ कार में पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान 7-8 बदमाशों ने पहले तो आर्मी के दोनों अफसरों और महिलाओं को बंधक बनाया और उनके साथ मारपीट की। उनके मोबाइल और नकदी भी छीन ली। उसके बाद बदमाशों ने आर्मी के ट्रेनी ऑफिसरों को और पैसा बाहर से लाने के लिए कहा और मारपीट की।
Loot at Jam Gate : जाम गेट पर ट्रेनी आर्मी ऑफिसर और महिला मित्र के साथ लूट और मारपीट!
बदमाशों ने दोनों ट्रेनी ऑफिसरों के साथ मारपीट करने के दौरान महिला साथियों से नीचे जंगल में ले जाकर गैंगरेप भी किया। बदमाशों के कहने पर पैसे लेने के बहाने उनके चंगुल से छूटकर दोनों आर्मी ऑफिसर बड़गौदा थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाकर मध्य भारत अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से दो बदमाशों को हिरासत में लिया है।
डीआईजी ग्रामीण ने जो बताया
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण डीआईजी निमिष अग्रवाल व ग्रामीण एसपी हितिक वासल मौके पर टीम के साथ पहुची ओर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस मामले में ग्रामीण डीआईजी निमिष अग्रवाल का कहना है कि महू आर्मी के दो ट्रेनी ऑफिसर अपनी महिला मित्रों के साथ देर रात मिलेट्री कोर एरिया में पार्टी कर रहे थे। जहां 7 से 8 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने सभी को घेरकर उनके साथ मारपीट और लूटपाट की।
इस दौरान ट्रेनी ऑफिसरों की महिला मित्रों को जंगल के निचले इलाक में ले जाकर गैंगरेप की घटना को भी अंजाम दिया। आरोपियों ने मिलेट्री ऑफिसरों को मारपीट करते हुए और पैसे लाने के लिए महू भेजा और महिला मित्रों को अपने कब्जे में रखा हुआ था। बदमाशों के चंगुल से छूटे दोनों आर्मी ऑफिसरों ने थाने को इस पूरी घटना की जानकारी दी इसके बाद पहुंची पुलिस में दोनों महिला मित्रों को मध्य भारत अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस इस मामले के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।