Sarpanch Post: सरपंच पत्नी की जगह पति ने फहराया था ग्राम पंचायत भवन में तिरंगा, अब सरपंची खतरे में

190

Sarpanch Post: सरपंच पत्नी की जगह पति ने फहराया था ग्राम पंचायत भवन में तिरंगा, अब सरपंची खतरे में

भोपाल : जिले के तारा सेवानियां पंचायत भवन में पत्नी सरपंच सावित्री बाई की जगह उनके पति द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचायत भवन में झंडावंदन किया था। यह नियम विरुद्ध है।

शिकायत के बाद सरपंच सावित्री बाई को नोटिस दिया गया था। माना जा रहा है कि सरपंच ने अपना जवाब जिला पंचायत के सीईओ ऋतुराज सिंह को सौंप दिया है। अधिकारियों का कहना है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं हुआ, तो उस पर आगे की कार्रवाई होगी।

बताया जा रहा है कि सरपंच का कृत्य मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के प्रावधानों के विपरित है। सरपंच के खिलाफ मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसमें सरपंच को पद से पृथक किया जा सकता है। साथ ही 6 साल के लिए पंचायत चुनाव से निष्कासित भी किया जा सकता है।