उज्जैन: जिले के तराना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक Accountant दीपक राठोर को सोलह हज़ार र. की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। ट्रैप की यह कार्यवाही आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ EOW की टीम द्वारा की गई।
Also Read: https://mediawala.in/unique-celebration-on-arrival-of-girl-child/
EOW सूत्रों ने बताया कि दीपक राठौर ने उप स्वास्थ्य केंद्र सुमराखेड़ा में पदस्थ डॉ. रीमा जैसवार से इन्सेंटिव की 70 हज़ार की राशि निकालने के लिए उक्त रिश्वत की मांग की थी। डॉक्टर रीमा ने इस बात की शिकायत EOW एस पी दिलीप सोनी को लिखित रूप में प्रस्तुत की थी। डॉ. जैसवार की शिकायत पर EOW द्वारा एक विशेष टीम बनाकर डा.रीमा जैसवार को Accountant को रिश्वत देने बीएमओ कार्यालय भेजा। जैसे ही डॉ. रीमा ने दीपक राठौर को रिश्वत की रकम सौपी EOW की टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा। ट्रैप की इस कार्यवाही में DSP केथवास, निरीक्षक कल्पना मिश्रा, अजय सनकत, अनिल शुक्ला उपनिरीक्षक अशोक राव इत्यादि शामिल थे।