Unique Celebration on arrival of GIRL CHILD, जानिए क्या नया किया गया इस मौक़े पर

673
Unique Celebration

Bhopal: आज से कुछ साल पहले तक लोग GIRL CHILD के आगमन पर बेहद दुखी हो जाते थे और आने वाले मेहमान व परिजन GIRL CHILD के पिता को सांत्वना देते हुए ढाँढस बंधाया करते थे।पर अब 21वीं सदी में जी रहे हैं लोगों की सोच में बदलाव आता जा रहा है। अब लोग GIRL CHILD का आगमन खुशी के साथ ढोल-ढमाकों के साथ मिठाई बांटकर celebrate करते हैं।ऐसा ही एक मामला Bhopal के कोलार इलाके का है जो चर्चा का कारण बना हुआ है।दानिशकुंज निवासी अंचल गुप्ता ने GIRL CHILD आने की खुशी कुछ अलग ढंग से मनाई। उन्होंने रविवार को लोगों को FREE में फुल्की (पानीपूरी) खिलवाईं। इसके लिए उन्होंने पहले 50 हजार फुल्की और उनका पानी तैयार किया। इसके बाद हर आने-जाने वाले को टेंट लगाकर फुल्की खिलाईं। इसके लिए 10 स्टॉल लगाए गए थे। लोगों ने दोपहर एक से लेकर शाम छह बजे तक कतार में लग कर फुल्की का आनंद उठाया।
महिलाओं, बच्चों व बड़े-बुजुर्गों ने भरपेट फुल्की खाकर अंचल गुप्ता को GIRL CHILD के आगमन की खुशी में बधाई दी। अंचल गुप्ता को बधाई देने क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि GIRL CHILD के आगमन की खुशी मनाने का यह तरीका बहुत अच्छा लगा। यह GIRL CHILD बचाओ व GIRL CHILD पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देने का जीता-जागता उदाहरण है। घर में GIRL CHILDआने की खुशी में ऐसे ही लोगों को खुशयिां मनानी चाहिए, जिससे GIRL CHILD को बचाया जा सके।
बता दें कि अंचल गुप्ता बीते 14 साल से कोलार के बंजारी मुख्य मार्ग पर फुल्की का स्‍टॉल लगा रहे हैं। वे फुल्की विक्रेता हैं। उन्होंने बताया कि समाज में आज भी कई लोग GIRL CHILD को मां की कोख में मार देते हैं। आए दिन ऐसी घटनाएं समाचार पत्रों में पढ़ने को मिलती हैं। इससे ऐसा लगता है कि आखिर हम किस समाज में जी रहे हैं कि GIRL CHILD को जन्म से पहले ही मार दिया जाता है। इसी के चलते मैंने संकल्प लिया था कि घर में GIRL CHILD होगी तो लोगों को free में फुल्की खिलाऊंगा।