Patwari,Cyber Cell Incharge Removed : रतलाम में पटवारी तेजवीर सिंह चौधरी और सायबर सेल प्रभारी अमित शर्मा पर गिरी गाज!

2485

Patwari,Cyber Cell Incharge Removed : रतलाम में पटवारी तेजवीर सिंह चौधरी और सायबर सेल प्रभारी अमित शर्मा पर गिरी गाज!

Ratlam : शहर में चलसमारोह में बर्बरता से लाठीचार्ज पथराव के बाद युवक प्रकाश की मौत की मजिस्ट्रियल जांच शुरू होने के बाद इसकी आंच शहर पटवारी तेजवीर सिंह चौधरी पर भी आई हैं। चौधरी को शहर पटवारी पद पर से हटाते हुए भू-अभिलेख कार्यालय में अटैच किया हैं। इसके साथ ही एसपी अमित कुमार ने साइबर सेल प्रभारी अमित शर्मा को भी लाइन अटैच कर दिया हैं।

बता दें कि कलेक्टर राजेश बाथम ने चल समारोह में हुई घटना के बाद एक युवक प्रकाश मईड़ा की मौत को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश एडीएम को दिए हैं। इस घटना में शहर पटवारी तेजवीर सिंह चौधरी पर भी लाठीचार्ज का आरोप लगाया गया था। इसी की आंच पटवारी तेजवीर पर आई हैं।

इसके साथ ही पुलिस विभाग में इस घटना के बाद स्टेशन रोड थाना प्रभारी दिनेश भोजक को लाईन अटैच किया गया था। उसके बाद साइबर सेल प्रभारी शर्मा को लाइन अटैच किया गया।