India vs Bangladesh T20 Gwalior Match: टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 17 से 19 सितंबर तक

210

India vs Bangladesh T20 Gwalior Match: टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 17 से 19 सितंबर तक

ग्वालियर: भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा, जो इस नवनिर्मित स्टेडियम का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है। टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 17 से 19 सितंबर तक होगी। स्टूडेंट टिकट 929 रुपये और दिव्यांगजन टिकट 300 रुपये में उपलब्ध होंगे।

 

टिकट की ऑनलाइन बिक्री 17 सितंबर को सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर 19 सितंबर को सुबह 11 बजे तक जारी रहेगी।

इसके बीच निर्धारित कोटे के टिकट समाप्त हो जाते हैं, तो यह बिक्री वहीं समाप्त हो जाएगी।

 

टिकट वेबसाइट insider.in या मोबाइल एप्लिकेशन Insider.in पर बुक किए जा सकेंगे।