भोपाल: जम्मू कश्मीर में संवेदनशील स्थान पर देश की रक्षा में तैनात बीएसएफ के 163 बटालियन के जवान ने सीमा से शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य को सैल्यूट किया है। जवान ने उसके खेत में किए गए अवैध निर्माण को हटाने के लिए कलेक्टर को देवी और दुर्गा तक कहा है।
हवलदार कृष्णानंद ने कलेक्टर शहडोल को दिए आवेदन में कहा था कि उसके पिता जागेश्वर प्रसाद की ब्यौहारी तहसील में तीन एकड़ जमीन है। इस जमीन का सीमांकन, बटांकन होने के बाद वहां खेती करने का काम किसान रामनेवाज यादव को सौंपा गया है लेकिन गांव के ही धर्मराज यादव और रामराज यादव दोनों पुत्र भोला यादव ने पिता के नाम की जमीन पर अवैध निर्माण कर कब्जा कर लिया है।
इस जमीन पर कब्जे के कारण खेती में दिक्कत हो रही है। हवलदार के अनुसार इस मामले में ब्यौहारी थाने में भी शिकायत की गई है पर कार्यवाही नहीं हुई। कृष्णानंद ने इसके बाद 4 जनवरी को कलेक्टर वंदना वैद्य को इसकी शिकायत भेजी जिसके बाद कलेक्टर वैद्य ने उस पर संज्ञान लेते हुए उसी दिन सरवाही खुर्द स्थित खेत से अवैध निर्माण हटवा दिया है। कलेक्टर के इस त्वरित एक्शन पर सीमा पर तैनात जवान ने उन्हें सैल्यूट किया है।
यह मैसेज भेजा था हवलदार ने
हवलदार ने कलेक्टर को भेजे संदेश में कहा है कि उनकी असाधारण न्यायिक क्षमता और डेडिकेशन के चलते वह उन्हें सैल्यूट करता है। डीएम के रूप में वे दुर्गा हैं, शक्ति हैं। इसके लिए सोल्जर की ओर से दिल से सैल्यूट। तत्काल निर्णय और उस पर अमल की क्षमता अराजकता फैलाने वालों पर जोरदार तमाचा है।