IPS Resigns From Service: पिछले 2 माह में एक IG सहित 2 IPS अधिकारियों ने सेवा से इस्तीफा दिया

1028

IPS Resigns From Service: पिछले 2 माह में एक IG सहित 2 IPS अधिकारियों ने सेवा से इस्तीफा दिया

 

पटना: IPS Resigns From Service: बिहार में पिछले 2 माह में एक IG सहित 2 IPS अधिकारियों ने सेवा से इस्तीफा दे दिया है।

भारतीय पुलिस सेवा में 2006 बैच के IPS अधिकारी पूर्णिया रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) शिवदीप वामनराव लांडे ने कल सेवा से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की।

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, “मैंने IPS से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन मैं बिहार में ही रहूंगा क्योंकि यह मेरी कर्मभूमि है।”

बता दे कि बिहार कैडर की ही 2019 बैच की एक अन्य IPS अधिकारी काम्या मिश्रा ने भी व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए 2 माह पहले सेवा से इस्तीफा दे दिया था।