Lokayukta Trap : इंदौर लोकायुक्त ने स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक को ₹10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

भोजन प्रदान के भुगतान के लिए 40 हजार की रिश्वत मांगी थी!

553

Lokayukta Trap : इंदौर लोकायुक्त ने स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक को ₹10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

Indore : लोकायुक्त ने आज कार्रवाई करते हुए बड़वानी के स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक सौजन्य जोशी और उनकी पत्नी जागृति जोशी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।

आवेदिका पिंकी पवार, जो मां वैष्णवी स्व सहायता समूह की संचालिका हैं, ने लोकायुक्त में इस आशय की शिकायत दर्ज कराई थी। पिंकी ने बताया कि उनके द्वारा जुलाई से अगस्त 2024 तक प्रशिक्षणार्थियों को भोजन प्रदान करने के लिए 1,93,167 रुपए के बिल प्रस्तुत किए गए थे। लेकिन, बिलों का भुगतान करने के लिए सौजन्य जोशी ने 48,000 रुपए कमीशन मांगा।

आवेदिका की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने सत्यापन किया और इसके बाद कार्रवाई की योजना बनाई। ट्रेप दल ने कार्रवाई में डीएसपी दिनेशचंद्र पटेल, इंस्पेक्टर राजेश ओहरिया, और अन्य सदस्य शामिल थे। यह कार्रवाई रिश्वतखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। लोकायुक्त ने मामले की जांच जारी रखी है, ताकि सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके।