Gwalior News: प्रभारी मंत्री सिलावट ने रेलवे स्टेशन पर बांटे मास्क, कहा- सभी की भागीदारी से जीतेंगे कोरोना के खिलाफ जंग

619

ग्वालियर: जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट रविवार की शाम शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुँचे। इसके बाद उन्होंने स्टेशन परिसर में लोगों को मास्क वितरित किए। साथ ही सभी से आग्रह किया कि कोरोना की तीसरी लहर को परास्त करने के लिए कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें।

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि मास्क लगाकर ही घर से निकलें, आपस में उचित दूरी बनाए रखें और पूर्व की तरह अपने हाथ लगातार सेनेटाइज करें अथवा साबुन से धोते रहें। उन्होंने कहा कि सभी की भागीदारी से ही कोरोना की तीसरी लहर को परास्त किया जा सकता है। श्री सिलावट ने इस अवसर पर यह भी कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोरोना के दोनों टीके नहीं लगवाए हैं वे खुद तो टीके लगवाएँ ही, साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करें।

WhatsApp Image 2022 01 09 at 8.30.39 PM 1

प्रभारी मंत्री ने कहा कि 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना सुरक्षा कवच पहनाने के लिये विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, अपर कलेक्टर श्री इच्छित गढ़पाले, अपर आयुक्त नगर निगम श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र सिंह तोमर एवं एसडीएम व प्रोटोकॉल अधिकारी श्री सी बी प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।