Big Success of Police: मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए

452
Big Success of Police

Big Success of Police: मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए

विनोद काशिव की रिपोर्ट

नारायणपुर. बस्तर में सुरक्षा बलों को फिर बड़ी सफलता मिली है. नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमा थल थूली इलाका पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए हैं.

घटना स्थल से AK 47, SLR सहित कई अन्य हथियार बरामद किया गया है. सर्च ऑपरेशन जारी है.

Also Read: Fat in Laddu Controversy : तिरुपति के लड्डू विवाद की जांच 5 सदस्यों की SIT करेगी, सुप्रीम कोर्ट का फैसला!

इसकी पुष्टि एसपी प्रभात कुमार ने की है.इस मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं सभी जवान सुरक्षित हैं. सर्च अभियान जारी है.