Effect Of Dog And Film: कुत्ते की चाह में बालक ने घर के LED TV को बल्ले से फोड़ दिया

934

Effect Of Dog And Film: कुत्ते की चाह में बालक ने घर के LED TV को बल्ले से फोड़ दिया

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: जिले के झिरन्या में कुत्ते की चाह में 8 वर्षीय बालक ने घर के एलईडी टीवी को बल्ले से फोड़ दिया। चौंकिए  नहीं, दरअसल “तेरी मेहरबानियां” फिल्म देखते समय बच्चे को फ़िल्म का कुत्ता इतना पसंद आया कि उसने बल्ला मारकर टीवी से कुत्ते को बाहर निकालने का मन हो गया। इस दौरान 14 हजार रूपए की एलईडी टीवी को 8 वर्षीय पीयूष ने तोड़ दिया। टीवी फूटने के शोर से परिजन घबरा गये। बेटे से जब माँ पिता ने सवाल पूछा तो उनके पास पछतावा के अलावा कुछ नहीं था।

देखिए खरगोन से आशुतोष पुरोहित की एक रिपोर्ट

खरगोन जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर झिरनिया में फ़िल्म और कुत्ते के प्रभाव का एक रोचक मामला सामने आया। होटल संचालक मनीष गंगराड़े का 8 वर्षीय बेटा अपने माता-पिता से कुत्ता लाने की ज़िद कई दिनों से रोजाना कर रहा था। कुत्ता पाने की चाह की हद तब हो गई जब घर पर एलईडी टीवी पर चल रही फिल्म तेरी मेहरबानियां में कुत्ते की वफादारी पर उसने टीवी में से ही कुत्ता निकालने का मन बना लिया।

दरअसल जैकी श्राफ के साथ कुत्ते का सीन चल रहा था जिसे देख 8 वर्षीय बालक ने कुत्ते को पाने की चाह में एलईडी टीवी में से कुत्ता निकालना चाहा और घर पर रखे बल्ले को एलईडी टीवी की स्क्रीन पर दे मारा। इस घटना को देख घरवाले कुछ समझ नहीं पाए। हालांकि इस घटना में कोई घायल या नुकसान होने की सूचना नहीं है लेकिन गांव में जैसे ही ये बात फैली, कई लोग होटल संचालक के घर वाकया पूछने पहुंच गए।

गांव सहित आसपास के क्षेत्र में यह चर्चा का विषय है। मासूम पीयूष का कहना था कि मैं कुत्ता एलईडी से निकालना चाहता था। फिल्म तेरी मेहरबानियाँ देख रहा था। कुत्ता पसन्द आ गया था। बल्ले से टीवी तोड़ दी। इधर अपने बेटे की शैतानियों से हमेशा परेशान रहने वाले पिता मनीष गंगराडे का कहना है कि कुत्ते के लिये हमेशा जिद करता था। फिल्म देखते समय कुत्ता पसन्द आ जाने से एलईडी ही तोड़ दी। बहुत शैतानी करता है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, पीयूष गंगराडे (मासूम) और मनीष गंगराडे (पीयूष के पिता)-