Post on Facebook and Committed Suicide: फेसबुक पर पोस्ट लिख गोलीकांड के आरोपी भोला ने खुद को गोली मार की आत्महत्या

820

Post on Facebook and Committed Suicide: फेसबुक पर पोस्ट लिख गोलीकांड के आरोपी भोला ने खुद को गोली मार की आत्महत्या

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में सोमवार को हुए गोलीकांड में एक नया मोड़ आ गया है। गोली कांड के आरोपी भोला अहिरवार ने खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

●क्या था मामला

छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मोराहा गांव में सोमवार को एक गोली कांड हुआ था जिसमे भोला अहिरवार नाम के एक युवक ने एक नाबालिग लड़की के घर में घुसकर कई राउंड फायरिंग की थी जिसमे नाबालिग लड़की के दादा की मौके पर मौत हो गई थी जबकि नाबालिग के चाचा गंभीर रूप से घायल हुआ था।

भोला अहिरवार पर लगभग दो माह पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पास्को एक्ट एवं आईपीसी की धारा 76 के तहत मामला दर्ज किया गया था और वह उसी मामले में राजीनामा को लेकर दवाब बना रहा था।

 *●मंगलवार की सुबह खुद को मार ली गोली…* 

आरोपी भोला अहिरवार ने मंगलवार को पूछी गांव की सिद्ध बाबा की पहाड़ी पर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली भोला ने खुद को मारने से पहले फेसबुक पर लगभग 300 शब्दो का शिकायत करते हुए एक पोस्ट भी की थी जिसमे उसने बताया था कि किस तरह उसे सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मिक चौबे ने उस परेशान किया और अपराधी बनाया साथ ही उसने लिखा था की वह इसी पहाड़ी पर है पुलिस उससे आकर मिल सकती है।

घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के अलावा छतरपुर एसपी अगम जैन, डीआईजी ललित शाक्यवार के अलावा सागर रेंज के आईजी पहुंच गए हैं। ऊंची पहाड़ी पर हुए इस घटनाक्रम में फिलहाल अभी जांच चल रही है।

मामले सागर रेंज आईजी का कहना है की सुबह आरोपी के पहाड़ पर होने की सूचना मिली थी पुलिस इसे पकड़ने गई उसने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग की बदले में पुलिस ने भी तीन गोलियां चलाई जब आरोपी को लगा की वह पकड़ जाएगा तो उसने खुद को गोली मार ली।

 *●खुद को मारते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल…* 

भोला अहिरवार का पहाड़ी पर खुद को गोली मारते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो कुछ सेकंड का है जिसमें यह दिखाई दे रहा है कि भोला ने खुद को कैसे कनपटी पर गोली मार ली।