Senior Secretaries Committee: वरिष्ठ सचिव समिति का पुनर्गठन

201

Senior Secretaries Committee: वरिष्ठ सचिव समिति का पुनर्गठन

भोपाल : राज्य शासन ने विभागों के विधायी प्रस्तावों का परीक्षण करने “वरिष्ठ सचिव समिति” का पुनर्गठन किया हैं।

समिति में मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास/जल संसाधन डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव वन श्री अशोक वर्णवाल, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री संजय दुबे, प्रमुख सचिव वित्त श्री मनीष रस्तोगी और प्रमुख सचिव विधि एवं विधायी कार्य श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह समिति में शामिल किये गये हैं।