MLA Dr Rajesh Verma: विधायक की इंस्टाग्राम पर बनाई गई फेक ID, MLA ने फेसबुक ID से पोस्ट कर दी सावधान रहने की अपील 

185

MLA Dr Rajesh Verma: विधायक की इंस्टाग्राम पर बनाई गई फेक ID, MLA ने फेसबुक ID से पोस्ट कर दी सावधान रहने की अपील 

 

पन्ना: साइबर क्राइम जिले सहित देश विदेश में बढ़ता जा रहा है, और आये दिन ठगी साइबर फ्रॉड के मामले सामने आते रहते हैं। यहां हद तो तब हो गई जब यह ठग साइबर के शातिर आम लोगों के साथ जनप्रतिनिधियों के नाम से भी ठगी करने की फिराक में रहते हैं और बेखौफ फ्रॉड कर लोगों के साथ ठगी करते हैं।

IMG 20241019 WA0036

IMG 20241019 WA0040

IMG 20241019 WA0039

अब मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से गुनौर विधानसभा से विधायक डॉ.राजेश वर्मा के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर साइबर ठगों ने कई लोगों से पैसे की डिमांड की गई है। जैसे ही मामला विधायक को पता चला तो उन्होंने अपनी फेसबुक अकाउंट से पैसे मांगने और फर्जी आईडी के स्क्रीन शॉट शेयर किए साथ ही सभी से सावधान रहने की अपील की है।