Angry Professor : फल फेंकने वाली महिला प्रोफेसर के वीडियो पर संज्ञान
Bhopal : कार को ठेले से खरोंच लग जाने पर एक फल वाले के सारे फल सड़क पर फेंकने वाली महिला प्रोफ़ेसर पर पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर ने वायरल वीडियो पर स्वतः संज्ञान लिया है। इसके अलावा वीडियो को देखकर इस महिला के प्रति लोगों के नकारात्मक कमेंट्स की भी भरमार रही। ये घटना प्रोफ़ेसर के घर के बाहर हुई। ये पूरा वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह घटना भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र की है।
एक संस्कारहीन महिला प्रोफेसर ने एक फल वाले के सारे फल इसलिए सड़क पर फेंक दिए, क्योंकि उसके ठेले से कार को खरोंच लग गई थी। गुस्से में आकर एक फल वाले के ठेले के फल सड़क पर बिखेर दिए। फल वाले का कसूर सिर्फ इतना था कि उसके फल का ठेला प्रोफेसर की कार से टकरा गया था। कार प्रोफेसर के घर के बाहर खड़ी थी। नाराज होकर प्रोफेसर ने फल वाले को लताड़ लगाते हुए सड़क पर उसके फल बिखेर दिए। वह इस कदर गुस्से में थीं कि राहगीरों के रोकने पर भी नहीं रुकीं।
इस मामले में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने संज्ञान लिया। उन्होंने ठेले वाले और महिला प्रोफेसर के बारे में पता करने और उसके बाद कार्रवाई के लिए कहा है। कमिश्नर भोपाल ने भी दोनों को थाने बुलवाया है। पीड़ित ने कहा कि मैडम के पति ने बाद में सॉरी बोला था, लेकिन मैडम नहीं मानीं।
ठेले वाले अशरफ का कहना है कि यह घटना आठ दिन पुरानी है। दोपहर करीब 12 बजे अयोध्या नगर के भवानी धाम इलाके में फल लेकर जा रहा था। इसी दौरान कॉलोनी में सड़क किनारे खड़ी गाड़ी से ठेला टकरा गया। इसके बाद मैडम बाहर आईं और चिल्लाने लगी। उन्होंने गुस्से में ठेले के सारे फल फेंकने शुरू कर दिए। वहां भीड़ लग गई। लोगों ने महिला को मना भी किया, कुछ महिलाएं भी आई।
लेकिन, वे नहीं मानी। मामले की पिपलानी थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने मैडम और उनके पति को बुलाया था। वे उनके पति परिचित निकले। क्योंकि, वह सरकारी अधिकारी हैं। किस विभाग में ये नहीं पता। उन्होंने सॉरी कहा था, लेकिन मैडम नहीं आईं। फिर बाद में समझौता कर लिया। लेकिन, वीडियो के वायरल होने और कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर के संज्ञान के बाद मामला फिर उठ गया है।