पत्रकारिता अभिव्यक्ति का सशक्‍त माध्यम है – डॉ. बटवाल

881

 

मंदसौर / राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हिन्दी विभाग द्वारा विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में “पत्रकारिता का उद्भव एवं विकास” विषय पर व्याख्यान का आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. घनश्‍याम बटवाल (वरिष्ठ पत्रकार एवं जनपरिषद जिला संयोजक) ने विद्यार्थियों को पत्रकारिता के उद्भव एवं क्रमिक विकास तथा ऐतिहासिक तथ्यों से अवगत कराया । पत्रकारिता की राष्ट्रीय आंदोलनों में महत्ता को रेखांकित करते हुए पत्रकारिता के प्राचीन एवं अर्वाचीन मूल्यों की जानकारी दी तथा कहा कि पत्रकारिता अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है । पत्रकारिता में आज अभिव्यक्ति की जितनी स्वतंत्रता है, उतनी आजादी के पूर्व नहीं थी । आज का दृष्टिकोण व्यापक है, जिसमें आप अपनी श्रेष्ठता साबित कर सकते हैं । वर्तमान समय में समाचार पत्रों के सम्पादकों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आम नागरिकों के विचारों का आव्हान एवं समावेश भी पत्रकारिता में किया जा रहा है ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के. सोहोनी ने हिन्दी पत्रकारिता की विशेषताओं से अवगत कराया तथा हिन्दी पत्रकारिता के शब्द चयन एवं शब्द सम्पदा की चर्चा करते हुए कहा कि शेक्सपीयर की चर्चा तो सभी करते हैं, परन्तु हिन्दी के महान संत तुलसीदास को भूल जाते हैं । हिन्दी पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हिन्दी के शब्द भण्डार के बारे में जानकारी दी। हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. जे.एल. आर्य द्वारा विद्यार्थियों को हिन्दी पत्रकारिता की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल के कर कमलों से आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत सितम्बर 2021 में हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित हिन्दी निबंध, भाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किये। प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलन किया गया । डॉ. ज्योति डोसी ने सरस्वती वंदना की । इस मौके पर डॉ. बटवाल ने महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सोहोनी को मध्यप्रदेश पत्रकारिता केंद्रित संग्रह

” शब्द सत्ता ” पुस्तक भेंट की ।

इस अवसर पर डॉ. उषा अग्रवाल, डॉ. वीणा सिंह, प्रो. दशरथ आर्य, प्रो. पंकज शर्मा, डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, डॉ. ज्योति डोसी, प्रो. वरदीचन्द राठौर, श्री सुनील मेहता, श्री सोहन यादव सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे । संचालन डॉ. सीमा जैन ने किया आभार प्रो. सुनील मेहता ने माना ।