Ratlam’s Mahalwada : Urgent Need for Restoration : महलवाड़ा को अधिग्रहण कर हेरिटेज के रूप में विकसित करने की मांग!

राजपूत समाज के संगठनों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन!

452

Ratlam’s Mahalwada : Urgent Need for Restoration : महलवाड़ा को अधिग्रहण कर हेरिटेज के रूप में विकसित करने की मांग!

Ratlam : रतलाम में स्थित ऐतिहासिक रणजीत विलास पैलेस, जिसे महलवाड़ा के नाम से भी जाना जाता हैं, को बचाने के लिए राजपूत समाज के संगठनों ने कलेक्टर राजेश बाथम के नाम एसडीएम अनिल भाना को एक ज्ञापन सौंपा हैं। इस ज्ञापन में महलवाड़ा को अधिग्रहण कर इसकी मरम्मत और संरक्षण की मांग की गई हैं, ताकि इसे हेरिटेज के रूप में विकसित किया जा सके।

IMG 20241022 WA0015

महलवाड़ा की वर्तमान स्थिति चिंताजनक है, इसकी दीवारें जीर्ण-शीर्ण हो चुकी हैं और दरबार हॉल का प्लास्टर भी गिर गया है। इस परिसर में सरकारी ऑफिस भी लगते हैं, जिससे कभी भी जनहानि होने की संभावना है। राजपूत समाज ने पहले भी जिला प्रशासन और मंत्री काश्यप से इसे अधिग्रहण करने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

इस ज्ञापन को सौंपने वालों में श्री राजपूत नवयुवक मंडल न्यास, महिला मंडल, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और राजपूताना संगठन के पदाधिकारी शामिल थे। उनका कहना है कि मध्य प्रदेश के दतिया में पुराने किले की दीवार ढहने से जनहानि हुई है, इसलिए महलवाड़ा को भी समय रहते बचाने की जरूरत है।

ज्ञापन देते समय ठाकुर राजेन्द्र सिंह गोयल, नरेन्द्र सिंह चौहान, शैलेन्द्र सिंह देवड़ा, डाडमसिंह राठौर, जोगेन्द्र सिंह सिसोदिया, महेन्द्र सिंह राठौर, भारत सिंह सोलंकी, दिलीप सिंह सोनगरा सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।