CORONA : देश में 1.94 लाख नए संक्रमित मिले, पॉजिटिविटी रेट 11% के पार निकला
New Delhi : देश में कोरोना (Corona) के नए मामलों में बुधवार को बढ़ोतरी हुई। 24 घंटों के दौरान 1,94,720 नए मामले दर्ज किए गए। मंगलवार की तुलना में बुधवार को 15.8% मामले बढे। मंगलवार को 1.68 लाख से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए। देश में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 11.05 प्रतिशत हो गई है, वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 9.82% प्रतिशत है। अब तक कुल 69.52 करोड़ टेस्ट हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में 442 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़कर 4,84,655 हो गई है।
नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने से एक्टिव केस बढ़े हैं। देश में 9 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। वर्तमान में 9,55,319 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है। एक्टिव केस, कुल मामलों का 2.65% है। जबकि, रिकवरी रेट घटकर 96.01 प्रतिशत रह गई। एक दिन में 60,405 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक 3,46,30,536 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे।
ओमिक्रॉन मामले बढ़कर 4,818
बुधवार को देश में कोरोना के नए वेरिएंट के 407 नए मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इन नए आंकड़ों के साथ देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,868 पहुंच गई है। मंगलवार को 428 और सोमवार को 410 नए मामले दर्ज किए गए थे। कुल ओमिक्रॉन मरीजों में से अब तक 1,805 ओमिक्रॉन से ठीक भी हुए हैं। महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 1281 ओमिक्रॉन के मरीज हैं। दूसरे नंबर पर राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मरीज हैं।