Corona Alert In MP: भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं कोरोना मामले, इन्दौर में आज 1169 मामले आए

सूर्य नमस्कार कार्यक्रम स्थगित

707

Corona Alert In MP: भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं कोरोना मामले

भोपाल: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर और राजधानी भोपाल सहित ग्वालियर में कोरोना मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

आज इंदौर में 1169, भोपाल में 572, ग्वालियर में 502 और जबलपुर में 210 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
इंदौर में विशेष रुप से संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कल यहां 948 मामले आए थे जो आज बढ़कर 1169 हो गए हैं। इसी प्रकार भोपाल में भी कल के मुकाबले आज 10 ज्यादा प्रकरण आए हैं। लेकिन ग्वालियर में प्रकरणों की संख्या एकदम बढ़ गई है। वहां, जहां कल 298 मामले आए थे वहीं इनकी संख्या आज बढ़कर 502 हो गई है।

Corona Alert In MP

Corona Alert In MP: भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं कोरोना मामले, इन्दौर में आज 1169 मामले आए

Corona Alert In MP: भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं कोरोना मामले, इन्दौर में आज 1169 मामले आए

सुकून की बात यह है कि जबलपुर में आज मामलों में कमी आई है। जबलपुर में कल 242 मामले आए थे लेकिन आज यह संख्या घटकर 210 रह गई है।

Corona Alert In MP

प्रदेश के अन्य कई स्थानों पर भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की खबरें आ रही हैं।
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कल होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।

Also Read: Flashback: तत्कालीन PM Rajiv Gandhi की सड़क यात्रा यानी सुरक्षा व्यवस्था की परीक्षा