Indira Bhaduri Absolutely Fine: जया बच्चन की मां का निधन नहीं, पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वे स्वस्थ!

796

Indira Bhaduri Absolutely Fine: जया बच्चन की मां का निधन नहीं, पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वे स्वस्थ!

Bhopal : जाने माने अभिनेता अमिताभ बच्चन की सास और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन की मां 94 वर्षीय  इंदिरा भादुड़ी का निधन होने के समाचार को उनके पारिवारिक सूत्रों ने गलत बताया है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वे ठीक हैं, और घर में हैं।

जबकि, देशभर के मीडिया में उनके निधन का समाचार फैला है। यह भी कहा गया कि जया बच्चन और अभिषेक भोपाल पहुंच गए और अमिताभ तथा परिवार के अन्य सदस्य भोपाल आने वाले हैं। इंदिरा भादुड़ी भोपाल में रहती हैं।

जया बच्चन के पिता तरुण भादुड़ी अपने जमाने के बड़े पत्रकार थे। वे भोपाल के श्यामला हिल्स इलाके में रहती हैं।