Mandsaur News: मन्दसौर-नीमच सहित तीन मेडिकल कॉलेज लोकार्पण एवं 5 नर्सिंग कॉलेज भूमि पूजन प्रधानमंत्री वर्चुअल करेंगे

Mandsaur News: मन्दसौर-नीमच सहित तीन मेडिकल कॉलेज लोकार्पण एवं 5 नर्सिंग कॉलेज भूमि पूजन प्रधानमंत्री वर्चुअल करेंगे

मुख्यमंत्री डॉ यादव मंगलवार को मन्दसौर आयेंगे, व्यापक तैयारी अंतिम रूप में

मन्दसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर। संसदीय क्षेत्र मन्दसौर नीमच के बहुप्रतीक्षित चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण 29 अक्टूबर मंगलवार दोपहर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में समारोहपूर्वक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल करेंगे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव स्वयं मन्दसौर पहुंच कर लोकार्पण एवं भूमि पूजन समारोह में शिरकत करेंगे।

प्रशासनिक एवं सुरक्षा तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। यह जानकारी जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने मीडिया से चर्चा में देते हुए बताया कि मन्दसौर में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के तीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय लोकार्पण एवं 5 नर्सिंग कॉलेज का भूमि पूजन प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में करेंगे।

कलेक्टर श्रीमती गर्ग के मुताबिक इस अवसर पर आयोजित जनसभा में नगर एवं जिले से 15-20 हजार नागरिकों, महिलाओं की उपस्थिति रहने की संभावना है।

इस अवसर पर आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि जयंती मौके पर राष्ट्रीय नवम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में 500 से अधिक आयुर्वेद चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौपे जाएंगे। साथ ही प्रदेश भर के किसानों की सी एम किसान सम्मान निधि की द्वितीय किश्त का वितरण भी होगा।

WhatsApp Image 2024 10 28 at 11.54.42 1

इस समारोह एवं मेडिकल कॉलेज लोकार्पण व नर्सिंग कॉलेज भूमि पूजन सहित अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों का प्रत्यक्ष निरीक्षण जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने किया और आवश्यक निर्देश दिये।

सांसद सुधीर गुप्ता, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, डीआइजी मनोजकुमार सिंह कलेक्टर अदिति गर्ग, पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ शशि गांधी सिविल सर्जन एवं सुपरिटेंडेंट डॉ डीके शर्मा एवं वरिष्ठ अधिकारी साथ रहे।

ज्ञातव्य है कि दशकों पुरानी मांग के बाद 2018 में मन्दसौर शासकीय मेडिकल कॉलेज की मंजूरी मिली कोई 302 करोड़ से अधिक लागत से नवनिर्मित भवन में चालू सत्र से चिकित्सा शिक्षा शुरुआत हुई और 100 सीटों पर एमबीबीएस छात्रों के एडमिशन हुए हैं। चिकित्सकों की नियुक्ति भी हुई है। मेडिकल कॉलेज निर्माण में 60 प्रतिशत केंद्र सरकार एवं 40 प्रतिशत राज्य सरकार का अंश लगा है। इसका नामकरण प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदर लाल पटवा चिकित्सा महाविद्यालय किया गया है वहीं नीमच में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरेंद्र कुमार सखलेचा के नाम रहेगा।

पुलिस कप्तान अभिषेक आनंद ने बताया कि स्टेट हाइवे के समीप बने नवीन मेडिकल कॉलेज लोकार्पण कार्यक्रम के लिए ट्रैफिक मूवमेंट्स, रोड़ प्लान, वाहन व्यवस्था आदि तैयारी की गई हैं। मंच निर्माण हुआ है निगरानी की जा रही है।

WhatsApp Image 2024 10 28 at 11.54.41

इधर डीन मेडिकल कॉलेज डॉ शशि गांधी के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर डोम तैयार हुआ है। मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स एवं चिकित्सक स्टॉफ की व्हाईट कोट सेरेमनी भी होगी।

मन्दसौर नीमच के साथ सिवनी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे। मन्दसौर मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए लंबा संघर्ष, आंदोलन और मांग की जाती रही अब लोकार्पण होना तय हुआ है इसकी प्रसन्नता है। भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने इसे अंचलवासीयों के लिए चिकित्सा सौगात बताया।

मन्दसौर समारोह में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया, सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर एवं अन्य मंत्री विधायक, डीआइजी, कमिश्नर एवं अन्य उपस्थित रहेंगे।