Fire in Firecracker Shops : दिवाली के दिन और पहले कई शहरों में पटाखों की दुकानें जली!

कई वाहन भी जले, पर कोई जनहानि नहीं, नुकसानी का आकलन अभी नहीं हुआ!

268

Fire in Firecracker Shops : दिवाली के दिन और पहले कई शहरों में पटाखों की दुकानें जली!

New Delhi : दीवाली की शाम कई शहरों में पटाखों की दुकानों में आग लगने की सूचना है। इस आगजनी में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों और नुकसान का भी आकलन नहीं हो सका। बोकारो, हैदराबाद और गुना में आग लगी। कुछ जगह पटाखों की दुकान में आग लगने से वाहनों के जलने की भी जानकारी मिली।

बोकारो में 66 दुकानें खाक

इस्पात नगरी बोकारो (झारखंड) में दिवाली पर दर्दनाक हादसा हो गया। मरगा पुल के पास पटाखों की दुकानों में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसमें 66 दुकानें जलकर राख हो गईं। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना में किसी के हताहत होने की भी जानकारी नहीं मिली है।

IMG 20241031 WA0283

हैदराबाद में पटाखा दुकान में आग लगी

हैदराबाद के सदर बाजार में एक पटाखा दुकान में लगी भीषण आग के कारण लाखों का नुकसान हुआ है। घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में भयावह मंजर सामने आया है। हैदराबाद पुलिस के मुताबिक दुकान अवैध थी। एक रेस्त्रां को भी नुकसान हुआ है। धमाके के समय मौके पर मौजूद 7-8 वाहन भी जलकर खाक हो गए। अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता पाई।

एसीपी के शंकर ने बताया कि दमकलकर्मी रात करीब 10.30-10.45 बजे के बीच आग बुझाने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि जहां आग लगी वह एक रेस्त्रां है। जो पूरी तरह जल गया है। 7-8 कारें भी जल गई हैं।

गुना में पटाखों की 30 दुकानें खाक 

गुना के सिरसी इलाके के मारकी मऊ स्थित बाजार में शनिवार रात पटाखे की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक था कि आसपास की करीब 30 दुकानें आग की चपेट में आ गईं। वहीं दुकान के बाहर खड़ी 6 बाइक और 2 ट्रैक्टर भी आग में चपेट में आ गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, दुकानों के पीछ ही हाट बाजार सजा हुआ था। अगर आग वहां तक पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था।