Strange Order to Catch Gambling : जुआ पकड़ने को लेकर जबलपुर SP का अजब आदेश, पानी के किनारे और ऊंचाई पर छापा न मारा जाए!
आदेश में लिखा कि खेलने की जगह बताते हुए कहा-ऐसा छापा मारो कि वो भाग जाएं!
देखिए, SP का आदेश!
Jabalpur : यहां के पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने दीवाली के दौरान होने वाले जुए को पकड़ने की प्रक्रिया को लेकर ऐसा आदेश जारी किया, जो सोशल मीडिया पर मखौल बन गया। इस आदेश में दीवाली ग्यारस तक जुए के फड़ों पर कार्रवाई न करने की बात कही गई। इस आदेश ने नागरिकों में चर्चा का माहौल बना दिया।
Also Read: Death in Jail: छतरपुर के व्यक्ति की UP के महोबा जेल में मौत, मचा हड़कंप
एसपी ने अपने आदेश में जुआ खेलने की जगहों का उल्लेख करते हुए निर्देश दिए कि ऐसा छापा मारो कि जुआ खेलने वाले भाग जाएं। साथ ही छापेमारी के लिए संबंधित अधिकारियों की अनुमति भी जरूरी है। दीवाली के दौरान जुआ खेलने रिवाज होता है। इसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई भी करती है। इस दौरान जगह-जगह छापे मारे जाते हैं और जुआंरियों को गिरफ्तार किया जाता है। लेकिन, जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने जो आदेश निकाला वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस आदेश में दीवाली से ग्यारस तक जुए के फड़ों पर छापेमारी से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए। आदेश में उल्लेख है कि नदी, कुआं, तालाब और ऊंची इमारतों में चल रहे जुए के फड़ों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी।
एसपी के आदेश में क्या लिखा
एसपी के जारी आदेश में लिखा गया कि दीपावली पर्व से ग्यारस तक जुआ खेले जाने की अधिकांश शिकायतें प्राप्त होती हैं। जुए की सूचना पर कोई भी रेड कार्यवाही बिना संबंधित राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी के संज्ञान में लाये नहीं होगी। आदेश में यह भी लिखा है कि जुआ रेड कार्यवाही के पूर्व अच्छे तरीके से पता कर लिया जाए कि आसपास कुओं, तालाब, नहर, नदी तो नहीं है। यदि है तो रेड कार्यवाही नहीं होगी, पुलिस की उपस्थिति का एहसास कराया जाए, ताकि वे खुद भाग जाएं।
छापा ऐसा मारो कि जुआरी भाग जाएं
भवन के पहली, दूसरी, तीसरी मंजिल पर यदि जुआ फड़ की सूचना है तो रेड कार्रवाई न की जाए, पुलिस की उपस्थिति का एहसास कराया जाए, ताकि वे खुद भाग जाएं। थाने में पदस्थ सभी अधिकारी/कर्मचारियों को ब्रीफ कर आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।