Tension in Chhatripura Area : पटाखों को लेकर इंदौर में दो पक्षों में विवाद, छत्रीपुरा इलाके में हिंसा और आगजनी!

कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया, घटना की जानकारी मिलने पर दूसरे पक्ष के लोग पहुंचे, थाना घेरा!

272
Tension in Chhatripura Area

Tension in Chhatripura Area : पटाखों को लेकर इंदौर में दो पक्षों में विवाद, छत्रीपुरा इलाके में हिंसा और आगजनी!

Indore : दीपावली के दूसरे दिन शहर के संवेदनशील इलाके छत्रीपुरा के रविदासपुरा में पटाखों को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद भड़क उठा इससे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया। इस घटना में बच्चों के पटाखे चलाने पर आपत्ति जताने वाले एक मुस्लिम परिवार और बच्चों के परिवार वालों के बीच झगड़ा हुआ, जो बाद में गंभीर हिंसा में बदल गया।

Also Read: Motor Cycle Accident: 2 बाईक सवार आपस में भिड़े, 2 की मौत, 3 घायल झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर

आरोप है कि मुस्लिम परिवार के लोगों ने बच्चों और उनके परिवार पर हमला किया, जिससे कई लोग घायल हो गए। घायलों में मोनू रत्नाकर, कृष्णा (सृजल, डोडी बड़के, जितेंद्र अहिरवार और तरुण अहिरवार शामिल हैं, जिनका उपचार चल रहा है। इलाके में पुलिस तैनात की गई, जो गतिविधि पर नजर रखे हुए है।

IMG 20241101 WA0171

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग छत्रीपुरा थाने पहुंचे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव किया। इसके जवाब में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया। इस दौरान स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई, जब कुछ लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की और कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।

Also Read: Strange Order to Catch Gambling : जुआ पकड़ने को लेकर जबलपुर SP का अजब आदेश, पानी के किनारे और ऊंचाई पर छापा न मारा जाए! 

डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में कई लोग घायल हुए हैं और दोषियों की पहचान के लिए छानबीन जारी है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि विवाद के दौरान पथराव और गोलीबारी भी की गई, जिससे लोग डरे हुए हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि त्यौहार के माहौल को बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटना ना हो।

डीसीपी मीणा ने कहा कि पुलिस बल ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है और फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: Ex IPS Alleging ₹381 Cheating : यूपी के पूर्व IG डीके पांडा को ₹381 करोड़ की ठगी में फंसाने की कोशिश, FIR दर्ज!