Elderly People Were Overwhelmed: कमिश्नर और कलेक्टर ने वृद्धाश्रम में मनाई दीपावली, अभिभूत हुए वृद्धजन

68
Elderly People Were Overwhelmed

Elderly People Were Overwhelmed: कमिश्नर और कलेक्टर ने वृद्धाश्रम में मनाई दीपावली, अभिभूत हुए वृद्धजन

ग्वालियर: दीपोत्सव के पावन अवसर पर अपने बीच वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को पाकर वृद्धजनों की खुशी देखते ही बनी। नेहरू कॉलोनी ठाठीपुर स्थित मंगलधाम वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार दीपावली मनाने पहुँचे थे। इस आश्रम में लगभग 20 वृद्धजन निवासरत हैं।

WhatsApp Image 2024 11 01 at 19.09.36

Also Read: Strange Order to Catch Gambling : जुआ पकड़ने को लेकर जबलपुर SP का अजब आदेश, पानी के किनारे और ऊंचाई पर छापा न मारा जाए!

संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जब वृद्धाश्रम के रहवासी वरिष्ठ जनों का फूल-मालाओं एवं शॉल-श्रीफल से आत्मीय स्वागत किया तो सभी भाव विभोर हो गए। इन सभी बुजुर्गों को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने मिष्ठान एवं फुलझड़ी इत्यादि आतिशबाजी की किट भी भेंट की। साथ ही सभी के साथ दीप मालाएँ प्रज्ज्वलित कर एवं फुलझड़ी चलाकर दीपावली मनाई। जिला प्रशासन की पहल पर दीपावली के पावन अवसर पर वृद्धाश्रम में विशेष भोज तैयार कराया था, जिसे लक्ष्मीजी की पूजा-अर्चना के बाद आश्रम के सभी रहवासियों ने बड़े चाव के साथ ग्रहण किया। दीपावली के दिन सभी वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया।

Also Read: Tension in Chhatripura Area : पटाखों को लेकर इंदौर में दो पक्षों में विवाद, छत्रीपुरा इलाके में हिंसा और आगजनी!

इस अवसर पर मंगलधाम वृद्धाश्रम के संचालन से जुड़ी मोलीक्यूलर संस्था के सचिव श्री पी एस तोमर, प्रबंधक सुश्री आरती तोमर, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री राजपूत एवं तस्लीम अहमद खान सहित अन्य सेवाभावी नागरिक मौजूद थे।