Big Leaders of BJP in AAP : दिल्ली में बीजेपी के कद्दावर गुर्जर नेता ब्रह्मसिंह तंवर ने ‘आप’ का दामन थामा!

333
Big Leaders of BJP in AAP

Big Leaders of BJP in AAP : दिल्ली में बीजेपी के कद्दावर गुर्जर नेता ब्रह्मसिंह तंवर ने ‘आप’ का दामन थामा!

तीन बार विधायक रहे हैं ब्रह्मसिंह तंवर, वे अरविंद केजरीवाल की कार्यप्रणाली से प्रभावित!

New Delhi : दिल्‍ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जोड़तोड़ शुरू हो गई। पहले आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया। अब अरविंद केजरीवाल की ‘आप’ ने भाजपा को जोरदार झटका दिया। पार्टी के सीनियर लीडर और तीन बार के विधायक ब्रह्मसिंह तंवर ने ‘आप’ का दामन थाम लिया। दिल्‍ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी लगातार बड़ी सफलता हासिल कर रही है। ऐसे में इस बार बीजेपी वापसी की जुगत में है। इसे देखते हुए नेताओं के इधर-उधर जाने का सिलसिला जारी है।

Also Read: Strange Order to Catch Gambling : जुआ पकड़ने को लेकर जबलपुर SP का अजब आदेश, पानी के किनारे और ऊंचाई पर छापा न मारा जाए!

दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में ब्रह्मसिंह तंवर ने गुरुवार 31 अक्‍टूबर को ‘आप’ का दामन थाम लिया। इस मौके पर तंवर ने कहा कि वे अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली से प्रभावित हैं और इसलिए उन्‍होंने ‘आप’ का दामन थामा। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ब्रह्म सिंह तंवर करीब पिछले 50 साल से अलग-अलग तरह से दिल्ली के लोगों की सेवा करते रहे हैं। उनका दिल्ली के विकास में काफी योगदान रहा है। उनके आम आदमी पार्टी में आने से नई ऊर्जा मिलेगी। साथ ही दिल्ली के विकास को और गति मिलेगी।

भाजपा के दमदार नेता हैं ब्रह्मसिंह तंवर

दिल्‍ली बीजेपी के प्रभावशाली नेताओं में ब्रह्मसिंह तंवर की गिनती होती है। वह दो बार महरौली (साल 1993 और 1998) और एक बार छतरपुर (साल 2013) से विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा वे तीन बार सांसद भी रह चुके हैं। उनकी पहचान गुर्जर के कद्दावर नेता के तौर पर भी है। आम आदमी पार्टी का दामन थामने के बाद उन्‍होंने कहा कि वह आप के साथ काम करने का मन बना चुके हैं। संभावना है कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी उन्‍हें छतरपुर से अपना उम्‍मीदवार बना सकती है।

Also Read: New Railway Rule: ट्रेनों के टिकट बुक करने के लिए आज से नया नियम लागू

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारी

अगले साल दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। लेकिन, इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी इसके संकेत दिए हैं। उन्‍होंने इस मौके पर कहा कि वह चुनाव के लिए तैयार हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी के कुछ पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। अब ब्रह्मसिंह तंवर को बीजेपी से तोड़कर आप ने राजनीतिक तौर पर जवाब दिया है।

Also Read: 21वीं सदी में प्रदेश के 24वें स्थापना दिवस समारोह में मुखिया बतौर रहेंगे मोहन…