Revealed in Forensic Report : फॉरेंसिक रिपोर्ट में 10 हाथियों की मौत का खुलासा, कोदो बाजरा में विषाक्त एसिड मिला!

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन दिन में हाथियों की मौत पर राजनीतिक बवाल!

160

Revealed in Forensic Report : फॉरेंसिक रिपोर्ट में 10 हाथियों की मौत का खुलासा, कोदो बाजरा में विषाक्त एसिड मिला!

 

Bhopal : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पिछले दिनों तीन दिन में 10 हाथियों की मौत हो गई थी। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ। हाथियों की मौत का कारण कोदो बाजरा में साइक्लोपियाजोनिक एसिड पाए जाने से हुई। फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार कोदो बाजरा में साइक्लोपियाजोनिक एसिड पाया गया। इसे खाने से ही हाथियों की मौत हुई।

एपीसीसीएफ वन्य प्राणी एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि केंद्र सरकार के आईवीआरआई (Indian Veterinary Research Institute) बरेली की टॉक्सिकोलॉजिकल रिपोर्ट के अनुसार, हाथियों ने बड़ी मात्रा में खराब कोदो पौधे या अनाज खाया। रिपोर्ट में आस-पास के क्षेत्रों में ध्यान रखने के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई।

कांग्रेस ने सरकार को घेरा

हाथियों की मौत पर कांग्रेस ने राज्य सरकार और वन मंत्री रामनिवास रावत पर घेराबंदी की। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की। जबकि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आरोप है कि हाथियों को जहर दिया गया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी क्षेत्र के रिसॉर्ट संचालकों की भूमिका पर सवाल उठाए।

जांच टीम ने बांधवगढ़ में डेरा डाला

हाथियों की मौत के मामले की जांच के लिए दिल्ली से आई टीम बांधवगढ़ में डेरा डाले है। टीम के सदस्य घटना के कारणों की बारीकी से जांच कर रहे हैं।