पूर्व MLA की गिरफ्तारी के लिए आदिवासी परिवार को बैठना पड़ा धरने पर

6 दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला और किया गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

598

परानिधेश भारद्वाज की खास रिपोर्ट

दतिया: पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। दतिया निवासी अंगूरी बाई आदिवासी ने करीब एक सप्ताह पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के विरुद्घ धमकी और जातिगत अपमान करने की शिकायत की थी। परंतु जब पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो अंगूरी बाई का परिवार राजेंद्र भारती पर मामला दर्ज करने की मांग को लेकर किला चौक पर धरने पर बैठ गया और 6 दिन से धरने पर बैठा था।

जिस पर कोतवाली पुलिस ने राजेंद्र भारती पर मामला दर्ज करने के बाद तुरंत उनको गिरफ्तार भी कर लिया। राजेंद्र भारती की गिरफ्तारी के बाद कोई बवाल न हो इसलिए 4 थानों की पुलिस कोतवाली पहुंच गई और कोतवाली थाना पुलिस छावनी बन गया। लेकिन विधायक की गिरफ्तारी के बाद कोई बबंडर नहीं हुआ। कांग्रेस के सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह के साथ कुछ कांग्रेस नेताओं ने एस पी अमन सिंह से मिलकर पुलिस कार्रवाई को गलत बताकर प्रतीकात्मक विरोध जाहिर किया।

दतिया एसपी अमन सिंह ने मीडिया से कहा कि राजेन्द्र भारती के खिलाफ एक महिला द्वारा शिकायत की गई थी। जिसमें जांच के बाद तथ्य मिलने पर राजेंद्र भारती के विरुद्घ एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, अमन सिंह (एसपी, दतिया)-

 

न्यायालय ने भेजा जेल

मध्य प्रदेश की दतिया पुलिस ने आज एससी एसटी एक्ट मामले में गिरफ्तार पूर्व विधायक राजेंद्र भारती को विशेष न्यायाधीश श्री मधुसूदन मिश्रा के न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से पूर्व विधायक भारती को 3 दिन के लिए जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं। अब पूर्व विधायक भारती को 3 दिन तक जेल में रहना होगा। उक्त मामले की सुनवाई अब सोमवार 17 जनवरी को होगी।