Double Fine if Stubble is Burnt : अब पराली जलाई तो दोगुना जुर्माना भरना होगा, केंद्र का रुख कड़ा!

जानिए, कितनी जमीन पर पराली जलाने पर कितना जुर्माना भरना होगा!

211

Double Fine if Stubble is Burnt : अब पराली जलाई तो दोगुना जुर्माना भरना होगा, केंद्र का रुख कड़ा!

New Delhi : केंद्र सरकार अब पराली जलाने वालों से दोगुना जुर्माना वसूलेगी। इसके लिए अलग-अलग जमीनों के हिसाब से जुर्माने की राशि तय की गई है। दिल्ली-एनसीआर में हर साल ठंड की शुरुआत के साथ ही प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होने लगती है। इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। दिल्ली में ठंड के बढ़ने और हवाओं की रफ्तार कम होने के बाद हवा में प्रदूषण और स्मॉग देखने को मिल रहा है।

इस सीजन में पंजाब, हरियाणा समेत दिल्ली के आसपास के राज्यों में पराली जलाए जाने के भी मामले देखने को मिलते हैं। लोग पराली न जलाएं, इसे लेकर जुर्माने की राशि को दोगुना कर दिया गया। नए फैसले के मुताबिक, अगर किसान पराली जलाते पकड़े गए और उनके पास 2 एकड़ से कम भूमि है तो 5 हजार रुपए, 2-5 एकड़ वाले किसानों को 10 हजार रुपये और 5 एकड़ से अधिक जमीन वाले किसानों को 30 हजार रुपये पराली जलाने पर जुर्माना देना होगा।

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद जुर्माना बढ़ाया

बीते महीने सुप्रीम कोर्ट ने भी पराली जलाने को लेकर राज्य सरकारों को फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने से प्रभावित राज्य सरकारों को कम जुर्माने के लिए फटकारा था। इसके बाद ही केंद्र सरकार ने पराली जलाने वालों पर जुर्माने की राशि को दोगुना कर दिया। केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए जुर्माने की राशि को दोगुना कर दिया है। ये नियम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अधिनियम एक्ट 2021 के तहत संशोधित किए गए हैं।