Dance on Govt Vehicle : सरकारी अफसर की गाड़ी के बोनट पर मस्ती वाला डांस, लोग पैसे लुटाते नजर आ रहे!

देखिए वीडियो, वायरल हुए वीडियो में गाना बज रहा 'मैडम बैठ बोलेरो, मैं तेरी खातिर ले आया!'

290

Dance on Govt Vehicle : सरकारी अफसर की गाड़ी के बोनट पर मस्ती वाला डांस, लोग पैसे लुटाते नजर आ रहे!

 

Jhansi : यहां के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के तालौड़ गांव में एक परिवार में बच्चे का बर्थडे था। इसमें नाचने के लिए बेड़नियों (डांसर) को बुलाया गया था। देर रात तक नाच गाना चलता रहा। इसी बीच एक डांसर वहां खड़ी गाड़ी के बोनट पर चढ़कर नाचने लगी। इस पर SDM लिखा था। पीछे से एक युवक भी आया और उसके साथ ठुमके लगाने लगा। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया।

वीडियो में एक डांसर SDM लिखी गाड़ी के बोनट पर ठुमके लगाते दिख रही है। साथ में एक लड़का भी उसके साथ झूमता नजर आ रहा है। आस-पास झूमते लोग उन पर पैसे लुटा भी रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘मैडम बैठ बोलेरो, मैं तेरी खातिर ले आया’ गाना बज रहा है। गौर से देखने पर दिख रही गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार भी लिखा है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर फैल रहा है।

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि यह गाड़ी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (BIDA) के ओएसडी की है। जो एक प्राइवेट फर्म के जरिए BIDA में लगाई गई है। वीडियो के वायरल होते ही प्रशासन ने ओएसडी और फर्म मालिक को नोटिस थमा दिया। वीडियो को लेकर कुछ और भी जानकारियां सोशल मीडिया पर दी गईं। बताया गया कि गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।